Haryana News: कोर्ट में पत्नी की हत्या के मामले में गवाही देने आए शख्स की गोली मारकर हत्या, दोस्त की बेटी से किया था प्रेम विवाह
Sonipat Crime News सोनीपत स्थित न्यायालय परिसर में गोली मारकर शख्स की हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी हिमांशु गर्ग के साथ ही एएसपी निकिता खट्टर और डीएसपी विपिन कादियान की टीम कोर्ट परिसर में पहुंच गई। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2022 11:49 AM (IST)
सोनीपत [डीपी आर्या]। सोनीपत में प्रेम विवाह करने वाले व्यक्ति की शुक्रवार सुबह सवा दस बजे न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पत्नी की हत्या के मामले में न्यायालय में गवाही देने आया था। दोस्त की बेटी कनिका से एक ही गोत्र में शादी करने वाले वेदप्रकाश ने कनिका के पिता विजयपाल पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस मामले में अभी तक विजयपाल जिला कारागार में बंद है।
यह था मामलाराई थानाक्षेत्र के गांव मुकीमपुर के रहने वाले विजयपाल की बेटी कनिका (18) ने अपने पड़ोस में रहने वाले व पिता के दोस्त वेदप्रकाश आंतिल (43) से दिसंबर 2020 में प्रेम विवाह किया था। उसके बाद बेटी के वापस आने पर कथित सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते विजयपाल गांव मुकीमपुर को छोड़कर रोहतक में मकान बनाकर रहने लगा था। उसके बाद कनिका तीन जून 2021 को रोहतक वाले घर से फिर से वेदप्रकाश के साथ फरार हो गई थी।
इससे नाराज होकर विजयपाल ने षड्यंत्र के तहत जन्मदिन मनाने के बहाने से अपनी बेटी कनिका को छह जुलाई को घर बुला लिया था। वेदप्रकाश ने कनिका को राई थाने के सामने छोड़ दिया था। विजयपाल राई थाना के बाहर से बेटी को कार में बैठाकर ले गया था, वेप्रकाश ने इसका वीडियो बना लिया था।विजयपाल ने रोहतक में अपनी बुआ के पौत्र रिठाल के रहने वाले वीरेंद्र को भी रास्ते में बुला लिया था। उसके बाद में खेड़ी दमकन के पास कनिका की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वेदप्रकाश ने राई थाने में पत्नी कनिका की हत्या की रिपोर्ट उसके पिता विजयपाल के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने विजयपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने बेटी कनिका के शव को मेरठ में गंगनहर में फेंका था।
पुलिस ने हत्या में शामिल रहे वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अभी तक दोनों जेल में है। कनिका की हत्या के मामले में शुक्रवार को न्यायालय में गवाही थी। वेदप्रकाश गवाही देने के लिए न्यायालय में आया था। उसको पहले भी गवाही नहीं देने की धमकियां मिल रही थीं। उसने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे वह गवाही देने के लिए न्यायालय परिसर में पहुंचा था। इसी दौरान दो हथियारबंद युवकों ने उसको दो गोलियां मार दीं और फरार हो गए। घायल वेदप्रकाश को लेकर पुलिस टीम नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया।
जेल से कराई गई हत्याशुरूआती जांच में माना जा रहा है कि वेदप्रकाश की हत्या उसकी पत्नी कनिका के पिता विजयपाल के इशारे पर कराई गई है। विजयपाल अभी तक जेल में है। ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि हत्या को जेल से कराया गया है। इस मामले में पुलिस की टीम ने जेल में बंद विजयपाल से भी पूछताछ की है।
छावनी में बदला कोर्ट परिसर
न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। नवागत एसपी हिमांशु गर्ग के साथ ही एएसपी निकिता खट्टर और डीएसपी विपिन कादियान की टीम कोर्ट परिसर में पहुंच गई। पुलिस न्यायालय परिसर में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने तीन युवकों को संदेश के आधार पर हिरासत में लिया है। इन पर वेदप्रकाश की मुखबिरी करने का शक है।
बार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक
न्यायालय परिसर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। एक साल में ही परिसर में तीन बार गोली चलाई गई हैं। इनमें दो गवाहों को गोलियां मारी गई है। इससे बार एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा उर्फ स्वीटी ने बताया कि बार की मीटिंग में मंत्रणा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।