Sonipat: दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाकर रुपये एंठने वाले गिरोह का भड़ाफोड़, दो वकील समेत एक महिला गिरफ्तार
सोनीपत में हनीट्रैप का शिकार बनाकर लोगों से रुपये एंठने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में दो अधिवक्ता व एक महिला शामिल हैं। आरोपित विजय इंदौर ने सोनीपत कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठ कर एक फोटो भी खिंचावाई थी। इस फोटो को हनीट्रेप का शिकार बने लोगों को यह कर दिखाता था कि वह सोनीपत कोर्ट में जज लगा हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 30 Aug 2023 05:16 PM (IST)
गन्नौर, जागरण संवाददाता। एसआईटी की टीम ने हनीट्रैप का शिकार बनाकर लोगों से रुपये एंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो अधिवक्ता व एक महिला शामिल हैं। तीनों आरोपित दुष्कर्म के झूठे मामले दर्ज करवा कर लोगों से रुपये एंठने का काम करते थे।
इस संबंध में सोनीपत पुलिस आयुक्त सतीश बालन को शिकायत मिली तो उन्होंने एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा के नेतृत्व में एसआईटी का इंचार्ज बनाते हुए मामले की जांच सौंपी। जिसके बाद एसीपी गन्नौर ने अपनी टीम के साथ मिल कर आरोपी सोनीपत कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता विजय इंदौर, अधिवक्ता मनोज दहिया व बबिता नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया।
अधिवक्ता को बनाया था अपना शिकार
मामले का खुलासा करते हुए एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने सोनीपत कोर्ट में ही वकालत करने वाले अधिवक्ता प्रदीप को अपना शिकार बनाया था। गिरोह में शामिल बबीता नाम की महिला ने दुष्कर्म के मामले में अधिवक्ता प्रदीप को केस अपना लड़ने के अपना अधिवक्ता नियुक्त किया था, लेकिन महिला ने बाद समझौता कर लिया था।इसके बाद अधिवक्ता ने अपने फीस मांगी तो बबीता ने उसे फीस देने से मना कर दिया। इसके बाद बबीता ने अधिवक्ता विजय इंदौर व अधिवक्ता मनोज दहिया के साथ मिल कर प्रदीप के खिलाफ सोनीपत सिटी थाना में दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा दिया था। इसके बाद से वह प्रदीप से समझौता करने के नाम पर 5 से 8 लाख रूपये की मांग कर रहे थे।
मोबाइल रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस आयुक्त को दी शिकायत
बबीता, अधिवक्ता विजय इंदौर व अधिवक्ता मनोज दहिया लगातार प्रदीप से समझौता करवाने के लिए रूपयों की मांग कर रहे थे। आरोपित ने उसके साथी सुरेंद्र उर्फ जादूगर के पास भी फोन कर रूपयों की मांग की थी। जिसकी उसने रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद प्रदीप ने सोनीपत पुलिस आयुक्त सतीश बालन को मोबाइल रिकार्डिंग सहित बबीता, अधिवक्ता विजय इंदौर व अधिवक्ता मनोज दहिया के खिलाफ शिकायत दी।प्रदीप ने यह भी बताया कि अधिवक्ता विजय इंदौर व अधिवक्ता मनोज दहिया ने कोर्ट परिसर में पिस्तौल दिखा कर पुलिस को शिकायत न करने की भी धमकी दी थी। जिसके बाद सोनीपत पुलिस आयुक्त ने एसआईटी का गठन कर एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा को जांच सौंप दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।