सोनीपत: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, पूर्व सरपंच की हत्या का है आरोपी
सोनीपत के गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के मुख्य आरोपित कर्ण को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। फिरोजपुर बांगर के पास हुई मुठभेड़ में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश कर्ण के पैर में गोली लगी है। सरपंच की हत्या के बाद आरोपित के परिवार को भी खतरा सता रहा था। जिसके चलते परिवार को सुरक्षा के लिए गनमैन दिए गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 16 Sep 2023 01:12 PM (IST)
सोनीपत, जागरण संवाददातात। सोनीपत के गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के मुख्य आरोपित कर्ण को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। फिरोजपुर बांगर के पास हुई मुठभेड़ में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश कर्ण के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने उसे इलाज के लिए खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरोपित को खानपुर रेफर कर दिया। सरपंच की हत्या के बाद आरोपित के परिवार को भी खतरा सता रहा था। जिसके चलते परिवार को सुरक्षा के लिए गनमैन दिए गए थे। आरोपित से मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।
क्राइम एसीपी राहुल देव ने बताया कि एंटी गैंगस्टर यूनिट शनिवार तडके जटोला नहर पुल पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि गांव नाहरी के कर्ण फिरोजपुर मार्ग से जटौला होते हुए गांव नाहरी जाएगा। कर्ण गांव नाहरी के पूर्व सरपंच की हत्या में आरोपित है। उस पर साथियों संग मिलकर 5 सितंबर की रात को पूर्व सरपंच की हत्या का मुकदमा दर्ज है।
उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है। जिस पर पुलिस ने जटोला-फिरोजपुर जाने वाली सड़क पर पुल के पास नाका लगा दिया। इसी बीच बाइक सवार युवक नाका पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।
पुलिस टीम को देखकर आरोपित तुरंत बाइक को मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो आरोपित ने बाइक को गिरा दिया और तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। जिसमें पुलिस टीम मुश्किल से बच सकी।
यह भी पढ़ें:सोनीपत में दिनदहाड़े दो रिटायर्ड फौजियों की हत्या, दादा-पोते पर हमलावरों ने बरसाई करीब 35 राउंड गोलियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।