Sonipat: पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गोल्डी बरार गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की गोल्डी बराब गैंग ने हरियाणा में बेरहमी से हत्या कर दी है। दीपक का शव सोनीपत के गांव हरसाना में स्थित एक खेत में मिला है। गैंगस्टर के शरीर पर गोलियों के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 01 Oct 2023 08:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनीपत। पंजाब के गैंगस्टर का सोनीपत के गांव हरसाना के खेत में शव मिला है। गैंगस्टर के शरीर पर गोलियों के कई निशान मिले हैं। गैंगस्टर दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था। गैंगस्टर पर पंजाब में हत्या, हत्या प्रयास और अन्य संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
शव मिलने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर ली है।
एससीपी जीत सिंह ने बताया कि रविवार शाम को गांव हरसाना के रजबाहे के पास कच्चे रास्ते के पास खेत में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। खेत के मालिक किसान ने बताया कि वह शाम को खेत की ओर गए तो उन्होंने खाली खेत में एक युवक का शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी।
फारेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया: पुलिस
इस पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे। सिर और पेट में गोलियां मारी गई हैं। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया गया। बाद में पंजाब पुलिस को फोटो भेजे गए। इस पर वहां की पुलिस ने मारे गए युवक की शिनाख्त दीपक मान के रूप में की। शव ताजा है, गोलियों से खून रिसाव होकर जम गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा कि दोपहर के बाद ही उसकी हत्या की गई है।
फारेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। कई टीमें जांच में जुटी हुईं हैं। उन्होंने बताया कि मरने वाले युवक ने हाथ कड़े पहने हैं जिन पर पंजाबी में कुछ लिखा है। उसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi: महिला सिपाही की हत्या करने वाला हवलदार 2 साल बाद गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।