Sonipat Vidhan Sabha Chunav Voting: सोनीपत की 6 सीटों पर किसका होगा दबदबा? दोपहर 1 बजे तक 38.6 फीसदी मतदान
हरियाणा चुनाव के लिए 90 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में सोनीपत जिले की 6 विधानसभी सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। हर बूथ को मतदाता के नजदीक बनाया गया है ताकि उन्हें वोटिंग के लिए लंबी दूरी तय ना करनी पड़े। जिले के 12 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं।
निरंजन कुमार, सोनीपत। विधानसभा चुनाव के लिए 12,13,119 मतदाता छह विधायक चुनने के लिए वोट आज वोट डालेंगे। सोनीपत जिले के छह हलकों में इस बार 65 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस बार प्रचार के दौरान धूप, गर्मी, उमस, बादल, तेज हवा और वर्षा के बीच पसीना बहाया। प्रचार के दौरान प्रत्याशियों में आरोप प्रत्यारोप के बीच सौहार्द भी देखने को मिला। वोटिंग से जुड़ी पाएं पल-पल की हर एक अपडेट:
Sonipat Vidhan Sabha Chunav Live:
- दोपहर 1 बजे तक 38.6 फीसदी मतदान।
- सुबह 11 बजे तक 12 फीसदी मतदान
- सोनीपत में सुबह 9 बजे तक 6.5 फीसदी मतदान।
- सोहना के अति संवेदनशील बूथ नंबर 253 254 गांव रायपुर वार्ड 11,12 के राजकीय मॉडल संस्कृतिप्राथमिक पाठशाला में दिखा अति उत्साह सुबह 7 बजे एसई लोग मतदान के लिए लाइन में खड़े दिखे
- सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन भाजपा नेता राजीव जैन ने अपने परिवार के साथ वोट डाला
- गन्नौर से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र काद्यान्न ने अपने परिवार के साथ वोट किया
प्रत्याशियों ने भाषा, मर्यादा और एक दूसरे का सम्मान रखा, तो जनता ने भी सभी मतदाताओं को पलकों पर बैठा कर स्वागत किया। करीब एक महीने के धुआंधार प्रचार के दौरान जनता ने प्रत्याशियों को खूब परखा और आज अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देकर विधायक बनाएंगे।
जरूरी जानकारी
हेल्पलाइन नंबर: 0130-1950-6 बजे शाम तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी-07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा-200 मीटर के दायरे में मतदान केंद्र के पास वोट मांगने पर रोक-10 प्रतिशत पोलिंग पार्टियां हर हलके में रिजर्व रखी गई हैंकुल मतदाता- 1213119पुरुष-648088महिला-564998
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।