सोनीपत वालों की बल्ले-बल्ले, 3.78 करोड़ रुपये के होंगे विकास; खिल उठे लोगों के चेहरे
सोनीपत के वार्ड 3 में 3.78 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ। विधायक निखिल मदान मेयर राजीव जैन और पार्षद सुरेंद्र मदान ने संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर कार्यों की शुरुआत की। सेक्टर-14 में स्टॉर्म वाटर लाइन हेम नगर और खन्ना कालोनी में गलियों का नवीनीकरण हाउसिंग बोर्ड और गांधी चौक की सड़कों का निर्माण और आदर्श नगर की गलियों का पक्कीकरण शामिल है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में जल्द ही शहर के वार्ड तीन का कायाकल्प होगा। यहां पर 3.78 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है। सोमवार को सोनीपत विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन और पार्षद सुरेंद्र मदान ने नारियल तोड़कर विधिवत रूप से कार्यों का शुभारंभ करवाया।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि सेक्टर-14 में वर्षा के पानी की निकासी के लिए 1.12 लाख रुपये की लागत से स्टार्म वाटर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें तिकोना पार्क, हुड्डा पार्क के आस पास के क्षेत्रों में और जहां गलियों में पुरानी लाइन अवरुद्ध है वहां नई स्टार्म वाटर लाइन बिछाई जाएगी।
इसके साथ ही हेम नगर और खन्ना कालोनी में जहां पर हाल ही में नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। वहां की गलियों को सीसी से 1.63 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्माण किया जाएगा।
इसके साथ ही 53 लाख रुपये की लागत से हाउसिंग बोर्ड और गांधी चौक की सड़कों को सीसी से पक्का किया जाएगा। साथ ही 50 लाख रुपये की लागत से आदर्श नगर की पांच मुख्य गलियों और ब्रांच गलियों को सीसी से पक्का किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।