Sonipat: धार्मिक तस्वीरों से छेड़छाड़ होने पर गांव में तनाव, पुलिस-सरपंच की सूझबूझ से संभले हालात; एक गिरफ्तार
सोनीपत जिले के एक गांव में धार्मिक तस्वीर से छेड़छाड़ करने पर दो समुदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आरोप है कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मोबाइल ठीक कराने दुकान पर पहुंचा तो उसके मोबाइल से कई ग्रुप और फेसबुक पर आपत्तिजनक चित्र-वीडियो प्रसारित होने की जानकारी हुई।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 10 Aug 2023 09:29 PM (IST)
सोनीपत, जागरण संवाददाता। सोनीपत जिले के एक गांव में धार्मिक तस्वीर से छेड़छाड़ करने पर दो समुदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आरोप है कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक मोबाइल ठीक कराने दुकान पर पहुंचा तो उसके मोबाइल से कई ग्रुप और फेसबुक पर आपत्तिजनक चित्र-वीडियो प्रसारित होने की जानकारी हुई।
इस पर आसपास के लोगों में तनाव व्याप्त हो गया। देर रात एक समुदाय पक्ष के 40-50 लोगों ने आरोपित के गांव में जाकर आपत्ति जताई। सूचना पाकर देर रात पुलिस गांव में पहुंची और एक आरोपित को थाने ले आई।
थाने में घंटों दोनों समुदाय के लोगों की पंचायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गांव में शांति-समिति का गठन कर दिया है।
कई दिन पहले सोशल मीडिया पर डाला
जानकारी के अनुसार, मीमारपुर गढ़ी गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी शख्स ने धार्मिक तस्वीरों से छेड़छाड़ की थी। उन चित्रों को फोटोशॉप में डालकर आपत्तिजनक रूप दे दिया गया था। उनके साथ ही आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली गई थी। आपत्तिजनक चित्रों और वीडियो को कई दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया गया।
इस तरह सामने आई करतूत
आरोपी की ईमेल सोमवार को बंद हो गई तो उसे ठीक कराने के लिए दुकान पर पहुंचा था। वहां पर काम करने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने पाया कि मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो व फोटो हैं। उनको कई ग्रुप में भेजा जा रहा है। उसने मोबाइल के स्क्रीनशॉट ले लिए और इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी।पंचायत में नहीं निकला समाधान
मंगलवार रात को आसपास के गांवों के दर्जनों युवक आरोपित के गांव में पहुंच गए। वहां पर बुजुर्गों ने मामले को संभालने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनीं। गांव के सरपंच ने बताया कि मंगलवार रात को डेढ़ बजे उन्होंने मुरथल थाना पुलिस को सूचना दी। उन्होंने आरोपित युवक को भी पुलिस को सौंप दिया।
उसके बाद दोनों समुदाय के गांव के लोग थाने पहुंचे और पंचायत हुई। पंचायत में कोई समाधान नहीं निकल सका। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस ने शांति समिति का गठन कर दिया और आरोपित युवक को आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।