Move to Jagran APP

सोनीपत में हादसे से खुशियां मातम में बदलीं, शादी से पहले जीजा-साले और दोस्त की मौत

एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। रोहतक-पानीपत हाईवे पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार जीजा-साले और उनके दोस्त को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे का जीजा बड़ा भाई और पड़ोसी शामिल हैं। हादसे के बाद शादी की तैयारियों के बीच घर में मातम छा गया। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

By Paramjeet Singh Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 24 Nov 2024 06:54 PM (IST)
Hero Image
सोनीपत में जीजा-साले और दोस्त की हादसे में मौत।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। रोहतक-पानीपत हाईवे पर गोहाना के पास टी-प्वॉइंट पर तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार जीजा-साले और दोस्त को कुचल दिया। बाइक सवार जैसे ही वे शहर की ओर से हाईवे पर चढ़े तो कैंटर ने सीधी टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक कैंटर में उलझ गई, जिसे कैंटर करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। जीजा अपने छोटे साले की रविवार को होने वाली शादी में आया था और रात को तीनों बाइक पर सवार होकर खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

शादी वाले घर में तीन मौतें होने से खुशियां मातम में बदल गईं। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज लिया है। तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर उनके स्वजन को सौंप दिया गया है। गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।

शादी में शामिल होने आए

गांव गढ़ी सराय नामदार खां के रवि ने बताया कि वे तीन भाई और एक बहन हैं। रविवार को उसके छोटे भाई विक्की की शादी होनी थी। इसी के चलते शनिवार को उसका जीजा गन्नौर में गांव खोजकीपुर अहीर माजरा का मोहित और उसकी बहन मनीषा उनके घर आए थे।

आधी रात को कैंटर ने मारी टक्कर

रात लगभग 12:30 बजे उसका जीजा मोहित, बड़ा भाई रविंद्र और पड़ोस में रहने वाला दोस्त सन्नी बाइक पर घर से खाना खाने के लिए गांव माहरा की एक होटल की तरफ जा रहे थे। रात लगभग एक बजे वे रोहतक-पानीपत हाईवे के शहर के पास टी-प्वॉइंट पर पहुंचे।

तीनों को कैंटर ने कुचला

टी-प्वॉइंट पर जैसे ही वे हाईवे पर चढ़े तो रोहतक की तरफ से राजस्थान नंबर का कैंटर तेज रफ्तार में आया। कैंटर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी और तीनों को कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर उनको नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचाया।

वहां पर चिकित्सक ने मोहित, रविंद्र और सन्नी को मृत घोषित कर दिया। तीनों की मौत का पता चलते ही विक्की की शादी की खुशी के बीच मातम छा गया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर तीनों के शव स्वजन को सौंप दिए।

शादी के दिन विक्की को स्वयं अपने भाई व जीजा के शव उठाने पड़े। जांच अधिकारी उप निरीक्षक सत्यनारायण ने बताया कि कैंटर चालक बिहार के परमानंदपुर के धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।