Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sonipat Accident: गोहाना-सोनीपत रोड पर कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई, तीन लोगों की मौत

गोहाना-सोनीपत रोड पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल रेफर किया गया है। जींद के पाथरी धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गोहाना-सोनीपत रोड पर अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई। कार में सवार श्रद्धालु दिल्ली के शाहबाद के रहने वाले थे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:21 AM (IST)
Hero Image
Sonipat Accident: गोहाना-सोनीपत रोड पर कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई, तीन लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत- गोहाना रोड पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी इको कार डिवाइडर के पत्थर से टकरा कर पलट गईं। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। शवों को नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

दिल्ली के शाहबाद क्षेत्र के श्रद्धालु कार में सवार होकर पानीपत स्थित सीक पाथरी गांव में माता पाथरी वाली के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद सुबह श्रद्धालु दिल्ली लौट रहे थे। करेवड़ी गांव के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे गए डिवाइडर के भारी पत्थर से टकरा गई।

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहाना थाना पुलिस ने घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

शवों की हुई पहचान

सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि मरने वाले सभी लोग दिल्ली के शाहबाद डेयरी के निवासी थे। शवों की पहचान दिव्यांश (3 माह), कविता (40), संतरा (52) और वाणी (16) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दिव्यांश और वाणी दोनों सगे भाई बहन थे और कविता उनकी मौसी और संतरा रिश्ते में इनकी नानी लगती थी। जबकि मृत बच्चों की मां पूजा और उसकी एक बेटी चिकू हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

साथ ही कार चालक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को खानपुर पीजीआई में पहुंचाया गया। जबकि शवों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें