सोनीपत में रफ्तार का कहर: एयर फोर्स का पेपर देकर लौट रही छात्रा सहित दो की मौत, एक गंभीर
जीटी रोड पर नाथपुरा चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवती की मौके ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने उपचार के दौरान दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 27 Aug 2023 01:40 AM (IST)
सोनीपत, जागरण संवाददाता। जीटी रोड पर नाथपुरा चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवती की मौके ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने उपचार के दौरान दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
चालक भावेश बहादुगढ़ का रहने वाला बताया गया है। भिवानी के गांव पहाड़ी की रहने वाली मोनिका (22) मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी में एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। शनिवार को मोनिका का एयरफोर्स का पेपर था। वह दोपहर के समय दिल्ली के बुढपुर में बनाए गए केंद्र से परीक्षा देकर रेवाड़ी के रहने वाले अंकित के साथ वापस सोनीपत लौट रही थी।
नाथूपुर चौक के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसी दौरान वहां से गुजर रही दूसरी मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया। जिस पर सोनीपत के गांव बैंयापुर का रहने वाला सचिन सवार था। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोनिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में अंकित और सचिन को दिल्ली के नरेला स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई। जबकि अंकित का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती का पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजनों को सौंप दिया। जबकि एक युवक की मौत दिल्ली के निजी अस्पताल में हुई है। जिसकी पहचान बैंयापुर के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा युवक रेवाड़ी का रहने वाला अंकित है। जिनका नरेला के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। -ऋषिकांत, प्रभारी, थाना कुंडली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।