सोनीपत में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, जिंदल यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं की मौत; 2 घायल
सोनीपत राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास अनियंत्रित कैब बिजली के खंभे से टकराने से दो छात्राओं की मौत हो गई। घटना में एक छात्रा व छात्र घायल हो गए। चारों कैब में सवार होकर राई में जीटी रोड के किनारे बने एक होटल पर सुबह नाश्ता कर वापस लौट रहे थे। कैब को छात्राओं का सहपाठी छात्र ही चला रहा था।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास अनियंत्रित कैब बिजली के खंभे से टकराने से दो छात्राओं की मौत हो गई। घटना में एक छात्रा व छात्र घायल हो गए।
चारों कैब में सवार होकर राई में जीटी रोड के किनारे बने एक होटल पर सुबह नाश्ता कर वापस लौट रहे थे। कैब को छात्राओं का सहपाठी छात्र ही चला रहा था। इसी दौरान ट्रक को बचाने के प्रयास में कैब अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।
ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे सभी कार सवार
पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ गोमती नगर एक्सटेंशन की रहने वाली रिसिका सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ओपी जिंदल ग्लोबल विवि में एलएलबी की छात्रा हैं।वह और उनकी सहपाठी मूलरूप से राजस्थान के जयपुर स्थित महाराणा प्रताप मार्ग की रहने वाली ख्याति और गुरुग्राम के विज्ञान विहार सेक्टर-56 की रहने वाली जिया और विवि के छात्र मनन के साथ राई स्थित ढाबे पर खाना गए थे।
मनन ने कैब चालक से कार लेकर तेज रफ्तार दौड़ाई
वहां से नाश्ता करने के बाद वह सुबह करीब छह बजे कैब में सवार होकर यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकले थे। जब वह चलने लगे तो मनन ने कैब चालक से गाड़ी ले ली। मनन गाड़ी चलाने लगा और चालक उसके साथ वाली सीट पर बैठ गया।रिसिका ने बताया कि वह, ख्याति और जिया पिछली सीट पर बैठे थे। मनन गाड़ी को तेज गति से चला रहा था। जब वह विवि के पास पहुंचे तो अचानक सामने से ट्रक आ गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।