Move to Jagran APP

गर्मी बढ़ने के साथ ही पंखे, कूलर, एसी की मांग बढ़ी

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही पंखे कूलर और एयर कंडीशनर का व्यापार भी गर्माने लगा है। लोग इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर पहुंच रहे हैं। गर्मी को देखते हुए लोग कूलर एसी पंखे की खरीद के लिए भी नवरात्र के मुहूर्त को शुभ मान रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिकल उपकरणों की दुकानें पर पहले से ही एडंवास बुकिग भी हो रही है। हालांकि ग्राहक डिलीवरी नवरात्र के शुभ मुहूर्त पर मांग रहे हैं। पंखे कूलर और एसी के व्यापारी नवरात्र में अच्छे खासे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 04:54 PM (IST)
Hero Image
गर्मी बढ़ने के साथ ही पंखे, कूलर, एसी की मांग बढ़ी

जागरण संवाददाता, सोनीपत: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर का व्यापार भी गर्माने लगा है। लोग इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर पहुंच रहे हैं। गर्मी को देखते हुए लोग कूलर, एसी, पंखे की खरीद के लिए भी नवरात्र के मुहूर्त को शुभ मान रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिकल उपकरणों की दुकानें पर पहले से ही एडंवास बुकिग भी हो रही है। हालांकि, ग्राहक डिलीवरी नवरात्र के शुभ मुहूर्त पर मांग रहे हैं। पंखे, कूलर और एसी के व्यापारी नवरात्र में अच्छे खासे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं। कामी रोड पर पंखे-कूलर विक्रेता मोहन वशिष्ठ ने बताया कि इन्वर्टर से चलने वाला विडो एसी लुक वाला कूलर ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यह कूलर चुनिदा शोरूम पर ही मिलेगा। प्लास्टिक बाडी के कूलरों की भी तमाम वैरायटी बाजार में उपलब्ध हैं। एयर कंडीशनर शोरूम के संचालकों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से एसी की खासी मांग बढ़ी है। कम बिजली खर्च करने वाले स्पलिट एसी पसंद किए जा रहे हैं। फाइव स्टार एसी सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। कूलर की तमाम वैरायटी बाजार में उपलब्ध हैं। मध्यम वर्ग के लोग कूलर की ज्यादा मांग कर रहे हैं। प्लास्टिक की बाडी के कूलरों के अलावा लोहे से तैयार कूलर भी बाजार में है। यह पांच हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। रेट में आया है उछाल: कंपनियों के कूलरों पर 20 प्रतिशत तक रेट बढ़ गए हैं। व्यापारी इसके पिछले आयरन फ्रेश सीट, दस्ती चादर, कापर, बिजली के तार आदि पर 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होना बता रहे हैं। आयरन शीट पिछले साल 55 रुपये किलो में बिक रही थी। अब यह 100 रुपये किलो में मिल रही है, इसलिए कूलर के दामों में वृद्धि हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।