Move to Jagran APP

कंवल सिंह चौहान को पदमश्री मिलने से अटेरना में खुशी की लहर

-प्रगतिशील किसान कंवल ¨सह चौहान को मिला है पदमश्री संवाद सहयोगी, राई : अटेरना गांव के प्रगतिशील किसान कंवल ¨सह चौहान को पदमश्री अवार्ड मिलने पर गांव व आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं, गांव में बधाई देने वालों की तांता लग गया। लोग उनके घर पहुंच बधाई दे रहे है। कंवल ¨सह ने पिता की मौत के बाद 15 साल की उम्र में खेती शुरू की थी। कंवल ¨सह ने पदमश्री अवार्ड को किसान की मेहनत का सम्मान बताया है। गांव अटेरना के किसान कंवल ¨सह चौहान भी आम किसानों की तरह की कर्ज में डूबे थे। गांव में अपनी जमीन पर परंपरागत खेती को छोड़कर वर्ष 199

By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Jan 2019 06:52 PM (IST)
Hero Image
कंवल सिंह चौहान को पदमश्री मिलने से अटेरना में खुशी की लहर

जागरण संवाददाता, राई (सोनीपत): अटेरना गांव के प्रगतिशील किसान कंवल ¨सह चौहान को पदमश्री अवार्ड मिलने पर गांव व आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं, गांव में बधाई देने वालों की तांता लग गया। लोग उनके घर पहुंच बधाई दे रहे हैं। कंवल ¨सह ने पिता की मौत के बाद 15 साल की उम्र में खेती शुरू की थी। उन्होंने पदमश्री अवार्ड को किसान की मेहनत का सम्मान बताया है।

मशरूम की खेती कर बनाया नया

रिकार्ड

गांव अटेरना के किसान कंवल ¨सह चौहान भी आम किसानों की तरह की कर्ज में डूबे थे। गांव में अपनी जमीन पर परंपरागत खेती को छोड़कर वर्ष 1998 में सबसे पहले मशरूम और बेबी कॉर्न की खेती शुरू की। यह जोखिम कामयाब रहा और दोनों फसलों ने उन्हें अच्छी आमदनी होने लगी और फिर वे अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए। कंवल ¨सह भी किसानों को अपने जोड़ने लगे और उन्हें बेबी कॉर्न, मशरूम, स्वीट कॉर्न, मधुमक्खी पालन आदि के लिए जागरूक करने लगे। देखते ही देखते गांव के दूसरे किसान भी उनकी राह पर चल पड़े और अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की। आज गांव की तस्वीर बदलने के साथ ही करीब 200 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार भी दे रहे हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ लोगों को रोजगार, स्वरोजगार के साथ जोड़ने की उनकी मुहिम के सभी कायल हैं। इंग्लैंड व अमेरिका तक निर्यात होता है उत्पाद

जब गांव में बेबी कॉर्न व स्वीट कॉर्न का उत्पादन बढ़ा तो किसानों को बाजार की दिक्कत न हो, इसके लिए कंवल ¨सह ने वर्ष 2009 में फूड प्रोसे¨सग यूनिट शुरू कर दी। लगभग दो एकड़ में स्थित इस यूनिट में बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, अनानास, फ्रूट कॉकटेल, मशरूम बटन, मशरूम स्लाइस सहित लगभग आठ प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाते हैं। आज इस यूनिट से प्रतिदिन लगभग डेढ़ टन बेबी कॉर्न व अन्य उत्पाद इंग्लैंड व अमेरिका में निर्यात होता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।