Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर बच्चों ने बनाए पोस्टर

साउथ प्वाइंट स्कूल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पोस्टर बनाकर मानव एकता व भाईचारे का संदेश दिया। स्कूल चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और इस दिवस के महत्व से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 06:22 PM (IST)
Hero Image
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर बच्चों ने बनाए पोस्टर

जागरण संवाददाता, सोनीपत: साउथ प्वाइंट स्कूल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पोस्टर बनाकर मानव एकता व भाईचारे का संदेश दिया। स्कूल चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और इस दिवस के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2005 में की थी।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना है। दुनिया के विभिन्न देश इस दिन अपनी जनता के बीच शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द के संदेश का प्रसार करते हैं। स्कूल के वाइस चेयरमैन रोहित खत्री ने विद्यार्थियों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने इस बार का एकता दिवस बच्चों को समर्पित किया है। इस बार के आयोजन में लोगों से प्रण लेने को कहा कि वह दुनिया के किसी भी बच्चे को भूख से न तड़पने दें।

जीवन में एकता का महत्व समझाया: भारत ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (बिट्स), मोहाना में विश्व मानव एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था के निदेशक डा. प्रविद्र बांगड़ ने बच्चों को जीवन में एकता का महत्व उदाहरण सहित समझाया। इस अवसर पर सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने गरीबी उन्मूलन, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक विकास के लिए निष्पक्षता से प्रयत्न करने और सबके साथ शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रचार-प्रसार करने के संकल्प लिया। तदोपरांत बच्चों में एकता की भावना विकसित करने के लिए दो प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। पहली प्रतियोगिता भारत एवं विभिन्न राज्यों से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित थी। दूसरी प्रतियोगिता किसी टीम के सामूहिक सामंजस्य को परखने के लिए थी। इस अवसर पर प्राचार्य डा. जितेंद्र मलिक, अनिल बल्हारा सहित सभी शिक्षक और गैर शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।