Move to Jagran APP

सेटेलाइट की फोटो व रिपोर्ट पर भी होगी फांस जलाने वालों पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सोनीपत : चोरी छिपे या रात के अंधेरे में फांस जलाने वाले किसानों पर जल्द

By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 May 2018 04:55 PM (IST)
सेटेलाइट की फोटो व रिपोर्ट पर भी होगी फांस जलाने वालों पर कार्रवाई
जागरण संवाददाता, सोनीपत : चोरी छिपे या रात के अंधेरे में फांस जलाने वाले किसानों पर जल्द गाज गिरेगी। सेटेलाइट की फोटो व रिपोर्ट के आधार पर भी फांस जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लग सकता है। हिसार जिले में स्थित प्रदेश के सेटेलाइट के मुख्य सेंटर से जिला मुख्यालयों में फोटो रिपोर्ट भेजी गईं हैं, जिसके आधार पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

फांस जलाने वाले किसानों पर दो रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। एक कार्रवाई सेटेलाइट की फोटो रिपोर्ट के आधार पर और दूसरी कार्रवाई गांवों में तैनात किए गए कृषि अधिकारियों, पटवारियों व ग्राम सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर होगी। पिछले सप्ताह गांव बिलबिलान व जसराना में किसानों ने रात के समय फांसों में आग लगाई थी। दोनों गांवों में फांस जलाने की तस्वीरें सेटेलाइट से मिली हैं। इसके अलावा अन्य कई गांवों में फांस जलाने की तस्वीर भी सेटेलाइट के जरिए सामने आई हैं। हिसार स्थित सेटेलाइट के सेंटर से जले फांसों के रिकार्ड को जिला मुख्यालय में भेजा जाएगा। उस रिपोर्ट को प्रशासन प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सौंपेगा। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सौ से अधिक किसानों को जारी हो चुके हैं नोटिस

फांस जलाने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सौ से अधिक किसानों को जुर्माने के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। गांव बिचपड़ी के करीब 80 किसानों को नोटिस जारी किए गए थे। इसको लेकर किसानों में भी रोष है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों को यह प्रमाण देना होगा कि पड़ोसी के खेत या पड़ोसी गांव के खेतों से आग उनके यहां पहुंची है। प्रमाण न देने पर जुर्माना वसूला जाएगा। दो दिन में 16 गांवों में जलाए गए फांस

उपमंडल के 16 गांवों में दो दिन में कई किसानों ने फांस जलाए। 12 मई को दस गांवों और 13 मई को 6 गांवों में आगजनी की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं का सैटेलाइट से पता चला है। जिला प्रशासन ने सैटेलाइट की रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय अधिकारियों से मौके का निरीक्षण करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। फांस जलाने वाले किसानों पर सेटेलाइट की तस्वीरों और अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। जिला उपायुक्त ने भी फांस जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने के आदेश दे रखे हैं।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेहरा, उपमंडल अधिकारी, कृषि विभाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।