राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में चमके मौसम व प्रेम
जागरण संवाददाता, सोनीपत हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जिले के स्टार पहलवान मौसम खत्री व गांव जगदीशपुर निवासी भारतीय सेना के जवान प्रेम सरोहा का शानदार प्रदर्शन रहा।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Dec 2018 05:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनीपत:
हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जिले के स्टार पहलवान मौसम खत्री व गांव जगदीशपुर निवासी भारतीय सेना के जवान प्रेम सरोहा का शानदार प्रदर्शन रहा। चैंपियनशिप में मौसम खत्री ने जहां 97 किग्रा भारवर्ग में ओलंपियन साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान को पटखनी देकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। वहीं प्रेम ने ग्रीको रोमन के 130 किग्रा भारवर्ग में खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक पाने वाले दोनों ही पहलवानों के घर खुशी का माहौल रहा। परिवार के साथ ही आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई दी। भारतीय सेना में हवलदार के तौर पर पुणे में तैनात प्रेम सरोहा ने शहर के रघबीर अखाड़े का नाम रोशन किया। शिष्य के कांस्य जीतने पर उनके कोच बलवान खत्री को भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मौसम खत्री तो राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना लोहा कई बार मनवा चुके हैं। वहीं प्रेम भी पिछले कई वर्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2012 में जूनियर नेशनल में स्वर्ण जीता था। इसके बाद 2016 में सीनियर नेशनल में कांस्य और 2017 में एमडीयू से खेलते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी स्वर्ण जीता। वह खेल कोटे से ही सेना में भी भर्ती हो चुके हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।