Move to Jagran APP

जिले में सीबीएसई 12वीं की टॉपर बनीं भारती

जागरण संवाददाता सोनीपत सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 06:27 AM (IST)
जिले में सीबीएसई 12वीं की टॉपर बनीं भारती

जागरण संवाददाता, सोनीपत : सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। शिवा शिक्षा सदन स्कूल की छात्रा भारती ने साइंस (नॉन मेडिकल) में 98.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले भर में टॉप किया। वहीं डीएवी मल्टीपर्पस स्कूल के विद्यार्थी वैभव भारद्वाज ने कला संकाय में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। लिटिल एंजल्स स्कूल के विद्यार्थी अजय सरोहा और शिवा स्कूल की छात्रा आयुषी मित्तल ने 97.6 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। बृहस्पतिवार को परिणाम की घोषणा होते ही शानदार प्रदर्शन पाने वाले विद्यार्थियों के घर खुशी की लहर दौड़ गई। प्रोफेसर बनकर बच्चों का भविष्य बनाना चाहती हैं जिला टॉपर भारती

शिवा शिक्षा सदन स्कूल की छात्रा भारती ने जिले में ओवरऑल टॉप किया है। फैज बाजार निवासी भारती ने साइंस नॉन मेडिकल विषय से 98.6 फीसद अंक लेकर सफलता प्राप्त की। भारती ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और विद्यालय स्टाफ को दिया। भारती का सपना है कि वह उच्च शिक्षा ग्रहण कर प्रोफेसर बने और अन्य बच्चों का भी भविष्य बनाए। भारती ने गणित व आइपी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता भूपेंद्र कुमार शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट हैं। वहीं मां सुनीता गृहिणी हैं। भारती का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में अगर सफल होना है तो 11वीं कक्षा में ही अपना आधार मजबूत करना होगा। भारती ने बताया कि वह हर विषय के लिए अलग-अलग टाइम सेट कर पढ़ाई करती थी। रोजाना दो घंटे की पढ़ाई से भी सफलता संभव

डीएवी मल्टीपर्पस स्कूल के विद्यार्थी वैभव भारद्वाज ने जिलेभर में दूसरा स्थान पाया। वेस्ट रामनगर निवासी वैभव का मानना है कि केवल दो से ढाई घंटे की पढ़ाई ही आपको सफल बनाने के लिए काफी रहती है। जरूरत है तो सिर्फ निरंतरता की। वैभव ने कहा कि वह कक्षा के पहले दिन से ही पढ़ाई में जुट गए, जिससे उन्हें बाद में दिक्कत नहीं आई। वैभव के पिता जयभगवान भारद्वाज एडवोकेट हैं और मां सीमा गृहिणी हैं। बिना दबाव पढ़ाई ही सफलता का मूल मंत्र

लिटिल एंजल्स स्कूल के विद्यार्थी व शांति विहार कॉलोनी निवासी अजय के साथ ही शिवा स्कूल की छात्रा व सेक्टर-15 निवासी आयुषी मित्तल ने संयुक्त रूप से जिले भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अजय का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में बिना दबाव के पढ़ाई करना ही उनकी सफलता का राज है। अजय आइएएस अफसर बनकर देशसेवा करना चाहते हैं। उनके पिता राजपाल प्रॉपर्टी डीलर हैं जबकि मां रेखा गृहिणी हैं। वहीं गणित व बिजनेस स्टडीज में शत प्रतिशत नंबर लेने वाली आयुषी का भी मानना है कि वह बिना दबाव के मन लगाकर पढ़ाई करना ही सफलता का मूल मंत्र है। आयुषी का सपना सीए बनने का है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।