जिले में सीबीएसई 12वीं की टॉपर बनीं भारती
जागरण संवाददाता सोनीपत सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
जागरण संवाददाता, सोनीपत : सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। शिवा शिक्षा सदन स्कूल की छात्रा भारती ने साइंस (नॉन मेडिकल) में 98.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले भर में टॉप किया। वहीं डीएवी मल्टीपर्पस स्कूल के विद्यार्थी वैभव भारद्वाज ने कला संकाय में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। लिटिल एंजल्स स्कूल के विद्यार्थी अजय सरोहा और शिवा स्कूल की छात्रा आयुषी मित्तल ने 97.6 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। बृहस्पतिवार को परिणाम की घोषणा होते ही शानदार प्रदर्शन पाने वाले विद्यार्थियों के घर खुशी की लहर दौड़ गई। प्रोफेसर बनकर बच्चों का भविष्य बनाना चाहती हैं जिला टॉपर भारती
शिवा शिक्षा सदन स्कूल की छात्रा भारती ने जिले में ओवरऑल टॉप किया है। फैज बाजार निवासी भारती ने साइंस नॉन मेडिकल विषय से 98.6 फीसद अंक लेकर सफलता प्राप्त की। भारती ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और विद्यालय स्टाफ को दिया। भारती का सपना है कि वह उच्च शिक्षा ग्रहण कर प्रोफेसर बने और अन्य बच्चों का भी भविष्य बनाए। भारती ने गणित व आइपी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता भूपेंद्र कुमार शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट हैं। वहीं मां सुनीता गृहिणी हैं। भारती का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में अगर सफल होना है तो 11वीं कक्षा में ही अपना आधार मजबूत करना होगा। भारती ने बताया कि वह हर विषय के लिए अलग-अलग टाइम सेट कर पढ़ाई करती थी। रोजाना दो घंटे की पढ़ाई से भी सफलता संभव