Yamunanagar News: जहरीली शराब कांड को लेकर आप ने BJP को घेरा, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की उठाई मांग
हरियाणा में जहरीली शराब कांड को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार को घेरा है। आप के प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने जिला सचिवालय के सामने धरना दिया साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मृतकों के स्वजनों को एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की। वहीं आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की शह पर जहरीली शराब की बिक्री हो रही है।
By Avneesh kumar Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 11:25 PM (IST)
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। जहरीली शराब कांड को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रही है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में जिला सचिवालय के सामने धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं के बीच में जहरीली शराब पीने से मृतक के स्वजन को भी बुलाया गया था।
आप ने की एक करोड़ रुपये की मांग
इस दौरान डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार की लापरवाही से ठेकों पर जहरीली शराब बिक रही है। जहरीली शराब पीने से घर उजड़ गए। किसी के घर से कमाने वाला चला गया तो किसी का नौजवान बेटा जहरीली शराब पीने से मौत का शिकार हो गया। पूरी तरह से यह सरकार की लापरवाही है। मृतकों के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा व आश्रितों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। जिला सचिवालय के सामने ही सरकार का पुतला फूंका गया। बाद में इस संबंध में एसडीएम अमित गुलिया को सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन दिया गया।
गुरुवार की सुबह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला सचिवालय के सामने एकत्र हो गए थे। यहां कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर धरना दिया। धरने में डॉ. सुशील गुप्ता के अलावा अशोक तंवर, आदर्श पाल, ललित त्यागी भी मुख्य रूप से शामिल हुए। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अभी तक सरकार का कोई भी मंत्री, विधायक पीड़ित परिवारों के बीच नहीं पहुंचा है। आम आदमी पार्टी ने हमेशा आम लोगों की लड़ाई लड़ी है। इसलिए पार्टी इन पीड़ितों के साथ खड़ी है। मृतकों के घर भी कार्यकर्ता गए।
कांग्रेस, जजपा और भाजपा लोगों की आंखों में झोंक रही धूल: AAP
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जजपा और भाजपा लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है। जहरीली शराब कांड में राजनीतिक लोग शामिल हैं, इसलिए उन्हें बचाने का भी प्रयास हो रहा है। यदि समय रहते अवैध शराब के माफिया पर नकेल कस दी जाती तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती। चूंकि इसमें सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही है। आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठा रही है। वह पीड़ितों के साथ खड़े हैं।उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौत सरकारी आकंडे से बहुत ज्यादा हैं। इस दौरान बंद ठेके से शराब बिकने की बात भी माइक से कही गई। सीटिंग जज से कराई जाए जांच सीएम के नाम भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक के स्वजन को सरकार एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे। आश्रितों को नौकरी दी जाए और इस पूरे प्रकरण की हाई कोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराई जाए। जो भी इस जहरीली शराब कांड में दोषी है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें: Ambala News: ग्रांट न मिलने के कारण निर्माणाधीन बिल्डिंग में नहीं हो रहा कोई काम, किराए पर चल रहा वन स्टाप सेंटर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।