'पैसा नहीं दिया तो एक दो दिन में गेम बजा देंगे', व्यापारी को वाट्सएप कॉल कर मांगी दस लाख रुपये की रंगदारी
यमुनानगर में एक और व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अब ईस्ट भाटिया नगर निवासी राजीव कुमार को वाट्सएप नंबर पर कॉल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी ने धमकी दी कि शाम तक दस लाख रुपये चाहिए। पैसा नहीं दिया तो एक दो दिन में गेम बजा देंगे। यह धमकी देकर फोन काट दिया।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 23 Aug 2023 05:01 PM (IST)
यमुनानगर, जागरण संवाददाता। यमुनानगर में एक और व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अब ईस्ट भाटिया नगर निवासी राजीव कुमार को वाट्सएप नंबर पर कॉल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी गई है। फिलहाल शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
वाट्सएप कॉल कर मांगी रंगदारी
राजीव कुमार की जगदीश लाल एंड संस के नाम से ईस्ट भाटिया नगर में सोफा मैटेरियल की दुकान है। इसके अलावा फोम फर्नीचर के काम की एक फर्म कर्मा ट्रेडर के नाम से चिट्टा मंदिर रोड पर है। वहीं, एक गोदाम सृष्टि पैलेस के पीछे तेजली स्टेडियम के पास है। मंगलवार को वह दुकान पर था। तभी सुबह लगभग दस बजे उसके पास अनजान नंबर से वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाला पंजाबी में बोल रहा था।