कपालमोचन मेले में दो गुटों के बीच झड़प, दूसरे गांव की युवती के साथ घूम रहा था युवक, जमकर हुई मारपीट
यमुनानगर के गांव मलकपुर की युवती अपनी बुआ के लड़के व सहेली के साथ कपालमोचन मेले में आई हुई थी। जिसका पता सहेली के भाई को लगा तो उसने एतराज जताया। इस बात को लेकर दोनों युवकों के बीच कहासुनी हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Naveen DalalUpdated: Wed, 09 Nov 2022 09:04 PM (IST)
बिलासपुर (यमुनानगर), संवाद सहयोगी। यमुनानगर बिलासपुर के कपालमोचन मेले में दो जगहों पर मारपीट की घटना हुई। पहली घटना शहीद ऊधम सिंह धर्मशाला के पास हुई। इसमें भिलछप्पर व मलकपुर के युवकों के बीच झगड़ा हुआ। वहीं दूसरी घटना मेले में आए बर्तन बेचने के लिए आए दुकानदार रामा के साथ हुई।
ये था पूरा मामलापहली घटना में बताया जा रहा है कि गांव मलकपुर की युवती अपनी बुआ के लड़के व सहेली के साथ कपालमोचन मेले में आई हुई थी। जिसका पता सहेली के भाई को लगा तो उसने एतराज जताया। इस बात को लेकर दोनों युवकों के बीच कहासुनी हो गई। उस समय तो बीच बचाव हो गया, लेकिन शाम को दोनों पक्षों के युवक कपालमोचन मेले में पहुंच गए। यहां पर शहीद उधम सिंह चौक के पास दोनों गुटों के बीच झगड़ा होने लगा। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर डंडों से हमला बोला। बताया जा रहा है कि एक युवक के पास तलवार भी थी।
दोनों गुटों के बीच जब झगड़ा होने लगा, तो मेले में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को हिरासत में लिया। जबकि अन्य युवक भाग निकले। दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है। उनकी दुकान में रखा सामान टूट गया। बिलासपुर थाना प्रभारी रविकांत का कहना है कि झगड़े का पता लगा था। मामले की जांच की जा रही है। ये है दूसरी घटना
वहीं दूसरी घटना में दिल्ली से आए रामा नाम के युवक के साथ भी दुकानदारों ने अभद्रता की। रामा का कहना है कि उसने कपालमोचन मेले में बर्तनों की दुकान लगा रखी है। परिवार के लोग भी आए हुए हैं। जो काम में उसका हाथ बंटाते हैं। बुधवार की शाम को वह सामान समेट रहा था। तभी पास के ही तीन-चार दुकानदार आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की।बीच बचाव में परिवार की मीरा व बीनू आए, तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसमें वह चोटिल हो गई। आरोप है कि आरोपितों ने दुकान का सामान भी तोड़ दिया। इस दौरान बीच बचाव में एक पुलिसकर्मी आया, तो उसके भी हाथ पर चोट लग गई। मामले की बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।