हरियाणा के इस जिले को मिल रही मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM मनोहर कल करेंगे भूमि पूजन; 3 राज्यों को मिलेगा लाभ
यमुनानगर में सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) कल गुरु तेगबहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा साल 2021 में हुई थी। वहीं 997 करोड़ की लागत से इस मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही इस मेडिकल कॉलेज से तीन राज्य हरियाणा उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
By Avneesh kumar Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 05:14 PM (IST)
यमुनानगर, जागरण संवाददाता: जिले में बनने वाले गुरु तेगबहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए सोमवार को भूमि पूजन होगा। सीएम मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। वह भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। तीन वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी। तब से इसके निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार जिले के लोग कर रहे थे। सीएम के यहां पहुंचने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कई दिन से तैयारियों में जुटे हुए हैं। पांजूपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहित जमीन पर कार्य कराया जा रहा है।
जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा वर्ष 2021 में हुई थी। इसके पश्चात मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 5 जून 2022 को गृहमंत्री अमित शाह ने पंचकूला में कर दिया था। 997 करोड़ की लागत से यह मेडिकल कॉलेज बनेगा। सीएम मनोहर लाल ने 29 मई 2022 को मेडिकल कॉलेज को गुरु तेग बहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के नाम से घोषणा की थी। ब्रिज एंड रूफ कंपनी आई लिमिटेड इसका निर्माण करेगी।
ये भी पढ़ें: Haryana News: महज 16 साल की उम्र में किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, पति पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज