Yamunanagar: जहरीली शराब कांड में आरोपित कांग्रेस नेता मांगे राम निलंबित, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किए आदेश
यमुनानगर में हुए जहरीली शराब कांड में कांग्रेसी नेता मांगे राम की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि यमुनानगर जिले के गांव माडूपुर निवासी मांगे राम पीसीसी डेलीगेट था और इसकी जानकारी कांग्रेस मुख्यालय की तरफ से जारी की गई। मांगे राम का नाम जहरीली शराब कांड में आया।
By Anurag AggarwaEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 13 Nov 2023 06:26 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Congress Leader Suspended In Poisonous Liquor Scandal: यमुनानगर में हुए जहरीली शराब कांड में कांग्रेस नेता मांगे राम (Mange Ram) की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान (Haryana Congress President Chaudhary Udaybhan) ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
कांग्रेस मुख्यालय से जारी की गई जानकारी के अनुसार यमुनानगर जिले के गांव माडूपुर निवासी मांगे राम पीसीसी डेलीगेट था। मांगे राम का नाम जहरीली शराब कांड में आ गया है। इस घटना में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
गृहमंत्री अपने पद से दें इस्तीफा- उदयभान
कांग्रेस पार्टी ने मांगेराम माडूपुर को पार्टी के पदों से निलंबित कर दिया है। साथ ही उदयभान ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) कभी स्वयं को गब्बर तो कभी बब्बर कहलवाते हैं, लेकिन उनसे डरती चिड़िया भी नहीं है।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
पुलिस के संरक्षण के बिना यमुनानगर जिले में अवैध व जहरीली शराब नहीं बिक सकती। इसलिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनिल विज को स्वयं इन मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए।
ये भी पढे़ं- जहरीली शराब प्रकरण में ठेके के मालिक सहित तीन और गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।