'हैलो...आपके बेटे ने रेप किया है', यमुनानगर साइबर ठगी को ऐसे दिया अंजाम; Galgotias University के 4 स्टूडेंट भी शामिल
यमुनानगर (Cyber Fraud in Yamunanagar) में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें गलगोटिया यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इन छात्रों के खातों में ठगी के रुपये मंगवाए गए थे। इस मामले में साइबर ठगों ने एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया। पुलिस जांच में पता चला है कि जिस नंबर से कॉल की गई थी उसमें पाकिस्तान का कोड है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। थर्मल पावर प्लांट के एसई रामकुमार के बेटे के दुष्कर्म के केस में फंसने का डर दिखाकर साढ़े पांच लाख की साइबर ठगी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।
साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के चार विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया है। इन विद्यार्थियों के खाते में ठगी के रुपये मंगवाए गए थे। जिस नंबर से कॉल कर ठगी की गई। उस नंबर में पाकिस्तान का कोड है।
3% की कमीशन के लिए करते थे काम
साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर रविकांत ने बताया चारों आरोपितों को ग्रेटर नोएडा से पकड़ा है। आरोपितों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। इनके खाते का प्रयोग ठगी की रकम के लिए किया जाता। इन्हें तीन प्रतिशत कमीशन मिलता था।यह भी पढ़ें- साइबर क्राइम को कैसे किया जा सकता खत्म? सरकार कर रही प्लानिंग; अब फर्जी सिम के इस्तेमाल पर भी लगेगी रोक
साइबर ठगों ने एआई तकनीक का किया उपयोग
इस केस में साइबर ठगों ने एआई(आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक का प्रयोग किया। उन्होंने एसई के बेटे की रोते हुए की आवाज भी सुनाई। जिससे एसई धोखे में आ गए। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि जिस नंबर से कॉल की गई है। उसमें पाकिस्तान का कोड है। ऐसे में इस ठगी के तार पाकिस्तान से जुड़ने पर पुलिस और गंभीर हो गई।जिन खातों में ठगी के रुपये गए। उन्हें फ्रीज कराया गया। जिसके बाद पुलिस गलगोटिया यूनिवर्सिटी से आईटी डिप्लोमा व बीटेक कर रहे विद्यार्थियों तक पहुंची। इनमें बिहार के वेस्ट चंपारण जिले के गांव बेतिया निवासी जीशान, उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गांव सेवरिया निवासी अभिनव प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के सदान्नद बाजार निवासी कुंवर लोहताक्ष सिंह व छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के सेक्टर एक निवासी आदित्य नथैनियल कुजुर को गिरफ्तार किया। यह सभी ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में रह रहे थे। यह सभी आरोपित इस गिरोह के सरगना के संपर्क में थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।