ED Raid: ईडी की टीम ने यमुनानगर में खनन कारोबारी के यहां मारा छापा, बाकियों की धड़कने तेज; पूर्व विधायक पहले ही गिरफ्तार
ED Raid Mining Businessman सोमवार को अवैध खनन व मनी लांड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब ईडी की टीम मंगलवार को खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर पर पहुंची। यह कार्रवाही सेक्टर 17 में चल रही है। खनन कारोबारी मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। सोमवार को अवैध खनन व मनी लांड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
खनन कारोबारी मूल रूप से झारखंड का रहने वाला
अब ईडी की टीम आज सुबह खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर पर पहुंची। यह कार्रवाही सेक्टर 17 में चल रही है। खनन कारोबारी मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है।
यमुनानगर के जठलाना एरिया में इन्होंने खनन की साइट ली हुई है। यह एरिया अवैध माइनिंग को लेकर हमेशा चर्चा में भी रहता है। इसी क्षेत्र के रहने वाले एडवोकेट वरयाम सिंह ने हाई कोर्ट में अवैध खनन व ओवरलोड के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई हुई है।
यह भी पढ़ें: ED Raid Dilbagh Singh: मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व विधायक के ठिकानों पर पांच दिन तक चली ED की रेड, दिलबाग हुए गिरफ्तार