ठंड व बरसात का असर, मंडी में घटी कच्चे माल की आवक
कड़ाके की ठंड व गत दिनों हुई बरसात का असर जिले की लक्कड़ मंडियों पर भी पड़ रहा है। मंडी में कच्चे माल की आवक घट गई है। जिसका सीधा प्रभाव प्लाईवुड इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। कच्चे माल की कमी होने लगी है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कड़ाके की ठंड व गत दिनों हुई बरसात का असर जिले की लक्कड़ मंडियों पर भी पड़ रहा है। मंडी में कच्चे माल की आवक घट गई है। जिसका सीधा प्रभाव प्लाईवुड इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। कच्चे माल की कमी होने लगी है। जिस कारण उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है। कई प्लाईवुड फैक्ट्रियों में कच्चा माल खत्म हो चुका है। लक्कड़ के अच्छे दाम होने पर भी माल कम आ आ रहा है। जानकारों का कहना है कि इन दिनों खेतों में गेहूं व सरसों की फसल खड़ी है। खेत खाली नहीं है। दूसरा ठंड व बरसात की वजह से भी लेबर काम पर नहीं आ रही है। जिससे कटाई नहीं हो रही है। दो से ढाई लाख क्विटल कच्चे माल की खपत
जिला प्लाईवुड के काम में मशहूर है। यहां पर प्लाईबोर्ड, पीलिग, आरा व चिपर सहित 1200 के करीब इकाईयां हैं। मंडौली व मानकपुर में लक्कड़ मंडी है। वन विभाग के मुताबिक इंडस्ट्री में हर रोज दो से ढाई लाख कच्चे माल की खपत है। 85 प्रतिशत कच्चा माल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से आता है। 15 प्रतिशत पंजाब व हरियाणा के विभिन्न जिलों से कच्चा माल मंडियों में आता है। जब से ठंड बढ़ी है। लक्कड़ मंडी में कच्चे माल की आवक घटी है। बरसात होने से आवक पर ज्यादा ही प्रभाव पड़ा है। कटाई व लोड करने में आती है समस्या