Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इंजीनियरों ने रेलवे की सुरक्षा व नई तकनीक पर की चर्चा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नॉर्दन रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन जगाधरी वर्कशॉप के इंजीनियरों

By JagranEdited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 12:57 AM (IST)
Hero Image
इंजीनियरों ने रेलवे की सुरक्षा व नई तकनीक पर की चर्चा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नॉर्दन रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन जगाधरी वर्कशॉप के इंजीनियरों ने भारत रत्न डॉक्टर एम. विश्वेसरैया के 157वें जन्मदिवस को इंजीनियर डे के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ जगाधरी वर्कशॉप के डिप्टी सीएमई जीसी ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसकी अध्यक्षता इंजीनियर सर्वेश कुमार ने व मंच संचालन डिवीजनल सचिव इंजीनियर राजेश कुमार सैनी, डिवीजनल अध्यक्ष इंजीनियर रूपक गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष डॉ. एम विश्वेसरैया के जन्म दिवस को इंजीनियर डे के रूप में मनाया जाता है। इंजीनियर मोहित कुमार, विनोद ठकराल, अरुण कुमार व रामनाथ में रेलवे की सुरक्षा, संरक्षा एवं दुर्घटना रहित ट्रेन चलाने के उपायों में नई तकनीक के उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि रेल इंजीनियर भारतीय रेल की हड्डी हैं। अत: रेल के पूरे परिचालन, समयबद्धता व गुणवत्ता में रेल इंजीनियर का महत्वपूर्ण योगदान है। इंजीनियर की ओर से जेई तथा एसएसई की वर्किंग कंडिशन वेलफेयर की ओर ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया गया। डिप्टी सीएमई ने कर्मचारियों को इस पर बेहतर तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिया। मौके पर एसीएमटी राजेश मिहिर भी मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें