Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम्हारी सारी डिटेल गोल्डी भाई ने दी है', आढ़ती से कॉल कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी; कहा- होशियार बनोगे तो...

    बिलासपुर अनाज मंडी के आढ़ती शिव कुमार को गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी सारी डिटेल गोल्डी भाई ने दी है दो दिन का समय देता हूं पैसे का इंतजाम कर लेना।

    By Avneesh kumar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 24 Dec 2024 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से मांगी आढ़ती से एक करोड़ की रंगदारी (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर (यमुनानगर)। अनाज मंडी के आढ़ती शिव कुमार को कॉल कर गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। इससे पहले आढ़ती को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरी कॉल आई। उसे दो दिन का समय दिया है। साथ ही कहा है कि मयंक नाम का आदमी टोकन लेकर आएगा। उसे यह रकम दे देना। बिलासपुर थाना पुलिस ने आढ़ती की शिकायत पर रविवार रात को केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 दिसंबर को अज्ञात नंबर से आई थी कॉल

    पुलिस शिकायत में मछरौली निवासी शिव कुमार ने बताया कि उसकी बिलासपुर की अनाज मंडी में मैसर्स बाबू राम एंड संस के नाम से आढ़त है। यही मंडी में बनी दुकान पर बने मकान में वह अपने परिवार के साथ रहता है। 19 दिसंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई।

    कॉल करने वाले ने नाम पूछा और कहा कि उसे रुपये चाहिए। इस पर उसे पूछा कि कौन बोल रहा है तो उसने धमकी देते हुए कहा कि मेरी बात सुन लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं। यह सुनकर कॉल कट कर दी। थोड़ी देर बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई लेकिन कॉल रिसीव नहीं की। दिन में कई बार काल आ चुकी है।

    यह भी पढ़ें- पंचकूला हत्याकांड: डीएसपी के फ्लैट पर रह रहा था विक्की, पुलिस को गैंगवार का शक; 8 टीमें कर रही जांच

    'गोल्डी भाई ने तुम्हारी सारी डिटेल दी है'

    20 दिसंबर की सुबह फिर अज्ञात नंबर से कॉल आई। वह कॉल भी रिसीव नहीं की। फिर पौने एक बजे कॉल आई। कॉल करने ने कहा कि चाचा मेरा फोन तो उठाना पड़ेगा अगर तुम फोन नहीं उठाओगे तो तुम को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग से बताया और कहा कि गोल्डी भाई ने ही तुम्हारा नंबर व तुम्हारी सारी डिटेल दी है। उसने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। जब उसे कहा कि इतने रुपये नहीं है तो उधर से बोला कि 70 से 80 लाख रुपये में निपटारा कर देंगे। यदि पुलिस को सूचना दी तो इसके खुद जिम्मेदार होंगे।

    परिवार से लेकर गाड़ियों तक की है जानकारी

    कॉल करने वाले ने कहा कि यदि मोबाइल में रिकार्डिंग कर होशियार बन रहे हो तो तुम अपने परिवार का नुकसान कर लोगे। धमकी देने वाले ने परिवार व बच्चों तक की जानकारी दी। यह भी कहा कि उसके पास चार कारें हैं। उनका नंबर तक मालूम है। दो दिन का समय देता हूं। रुपये का इंतजाम कर लेना।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: सरपंच को हनीट्रैप में फंसा ठगे पांच लाख, दो माह पहले सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती; ऐसे फंसे जाल में