Haryana News: लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित दो गिरफ्तार
युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर वेश्यावृत्ति कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें नहर कालोनी निवासी अंजलि व उसके साथी लक्ष्मी गार्डन निवासी शमसेर सिंह उर्फ दीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो युवतियों को भी बरामद किया है। उनको कोर्ट में पेश कर 164 के बयान कराए गए।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 04:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर वेश्यावृत्ति कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें नहर कालोनी निवासी अंजलि व उसके साथी लक्ष्मी गार्डन निवासी शमसेर सिंह उर्फ दीप को गिरफ्तार किया है।
यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो दूसरे प्रदेशों से युवतियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर बुलवाते और फिर वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो युवतियों को भी बरामद किया है। उनको कोर्ट में पेश कर 164 के बयान कराए गए। आरोपित अंजलि को दो दिन व शमसेर सिंह को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यह हुआ था केस
दिल्ली निवासी 26 वर्षीय युवती ने 12 अक्टूबर को सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह नौकरी की तलाश में थी। लगभग छह माह पहले उसकी मुलाकात राजकुमार के साथ हुई थी। राजकुमार उसे नौकरी दिलवाने के बहाने यमुनानगर लेकर आ गया था। यहां आरोपित ने उसे नहर कालोनी निवासी अंजली, उसके पति विक्की व मुस्कान के पास छोड़ दिया था। इस दौरान विक्की ने उसके साथ गलत काम किया।जब उसने इस बारे अंजली व मुस्कान को बताया तो उन्होंने भी विक्की का ही साथ दिया था। बाद में पता लगा कि यह गिरोह है और वेश्यावृत्ति का धंधा करता है। एक दिन वह किसी तरह से आरोपितों से बचकर निकली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी।
फ्लैट से दो युवतियों के साथ गिरफ्तार किया गया दीप
पुलिस ने नहर कालोनी निवासी अंजलि को उसके घर से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सेक्टर 17 स्थित पंडित अपार्टमेंट के फ्लैट में रेड की। जहां से शमसेर सिंह उर्फ दीप को गिरफ्तार किया गया। उसके फ्लैट से दिल्ली व राजस्थान की दो युवतियां भी मिली हैं। पुलिस ने दोनों युवतियों के कोर्ट में 164 के बयान कराए। जहां उन्होंने बताया कि अंजलि व दीप उनसे गलत काम कराते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।