Move to Jagran APP

Sukanya Samriddhi Yojana: महज 250 रुपये में अपनी गुड़िया का भविष्य करें सिक्योर, पढ़ाई से लेकर शादी का खर्च उठाएगी सरकार

भारत सरकार द्वारा लड़कियों के सुरक्षित भविष्य को लेकर कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना भी चलाई जा रही है। जिसमें आप डाकघर में 250 का खाता खुलवाकर उसके भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इस योजना के चलते बेटी के लिए जमा धनराशि पर सरकार चक्रवृद्धि ब्याज देती है जिससे आप अपनी बेटी के भविष्य को बना सकते हैं।

By Popin kumar Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
महज 250 रुपये में अपनी गुड़िया का भविष्य करें सिक्योर।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बहुत महत्वाकांक्षी योजना है जो एक तरह से लड़कियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का काम करती है। यह योजना डाकघरों से जुड़ी हुई है। यह योजना लडक़ी की पढ़ाई से लेकर विवाह तक सहायक बनती है। माता-पिता को अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए इस योजना को जरूर अपनाना चाहिए।

250 रुपये में खुलेगा खाता

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मात्र 250 रुपए में खाता खोला जाता है। खाता बेटी के जन्म से 10 साल की उम्र तक खुलवाया जा सकता है। एक वर्ष में कम से कम एक हजार रुपये और अधिक से अधिक एक लाख 50 हजार रुपये खाते में जमा करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: हरियाणा में आप-कांग्रेस के बीच डील डन, सीट शेयरिंग को लेकर अपनाया ये फॉर्मूला

21 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज सहित मिलेगी पूरी राशि

उच्च शिक्षा के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष पूरी होने पर जमा राशि में से 50 प्रतिशत तक राशि निकलवाई जा सकती है। शादी के समय या 21 वर्ष के पश्चात चक्रवृद्धि ब्याज सहित पूरी राशि मिलती है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने वालों को आयकर में भी छूट मिलती है। बेटी के अभिभावकों को इस योजना से जरूर जुड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: हरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट और बल्क SMS पर पाबंदी, इन सात जिलों में अब कब तक रहेगा बैन?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।