Yamunanagar News: यमुनानगर के गुरमीत चावला ने किया फिल्म Fighter में काम, मेहनत के बल पर कमाया बॉलीवुड में नाम
फिल्म फाइटर (Fighter) में यमुनानगर के हास्य कलाकार गुरमीत चावला ने एयर चीफ की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं गुरमीत चावला की इस उपलब्धि से शहरवासियों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि उनके शहर के गुरमीत चावला ने जिले का नाम रोशन किया है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। लक्ष्य तय करके पूरी लगन से उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें तो वह अवश्य पूरा होता है। उन्होंने अड़चनों की परवाह नहीं करते हुए पूरी मेहनत की। जिससे उन्हें बॉलीवुड में बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। यह बात जूनियर जसपाल के नाम से प्रसिद्ध शहर के हास्य कलाकार गुरमीत चावला ने अमर द ज्वेलर्स में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
फाइटर में निभाया एयर चीफ की भूमिका
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म फाइटर में उन्होंने अभिनय किया। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर व दीपिका पादुकोन ने मुख्य भूमिका निभाई। इसमें चावला को रितिक रोशन के साथ किरदार करने का अवसर मिला। वह एयर चीफ की भूमिका निभा रहे हैं। यह जिले के लिए गर्व की बात हैं। उन्होंने मेहनत करके मध्यवर्गीय परिवार से बॉलीवुड में जगह बनाई, जिसके लिए उनको बहुत मेहनत करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा सहकारिता विभाग में 100 करोड़ का घोटाला, सरकारी पैसों से खरीदे प्लॉट और फ्लैट; 14 आरोपी गिरफ्तार
इन फिल्मों में कर चुके काम
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ी। उसका फल उनको मिला। इसके लिए उनकी माता व दोस्तों ने बहुत हौंसला दिया। इससे पहले भी वह कई बड़ी फिल्मों अभिनय कर चुके हैं। उनको टोटल धमाल, गुड बाई, द एसिडेंट टल पेमेमिनीस्टा, रुपिंद्र गांधी 2, व कई टीवी धारावाहिक व विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। मुख्य रूप से सुंदर, संदीप बजाज, रणजीत नारंग, नरेंद्र साही, गुरमेहर सिंह व दीपक चंद्र थे।
ये भी पढ़ें: Panipat Factory Fire: कंबल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 150 कर्मचारी जान बचाकर भागे; सात घंटे बाद पाया काबू