Haryana Election: यमुनानगर में 46 प्रत्याशियों ने भरी थी हुंकार, 32 की जब्त हो गई थी जमानत; ऐसा था पिछले चुनाव का परिणाम
हरियाणा विधानसभा 2019 (Haryana Election) के चुनाव में यमुनानगर जिले की चार विधानसभा क्षेत्र से कुल 46 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे थे। अपने-अपने विधानसभा में जनता को लुभाने के तमाम दावों के बाद भी 32 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे। इतना ही नहीं 25 उम्मीदवार तो एक हजार मतों तक काफी मुश्किल से पहुंच पाए थे।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। यमुनानगर जिले की चार विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2019 में 46 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे। जनता को लुभाने के लिए काफी दावों की ताल ठोकी। उसके बाद भी 32 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए। 25 प्रत्याशी एक हजार मतों तक मुश्किल से पहुंच पाए।
सबसे ज्यादा प्रत्याशी आरक्षित साढौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे। यहां से 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। जमानत बचाने के लिए पोल मतों में से छह प्रतिशत मिलनी चाहिए। इस बार जिले में 55 हजार युवा मतदाता बढ़े हैं। जो चुनाव का रिजल्ट को प्रभावित करेंगे। अब जिले में नौ लाख दो हजार मतदाता हो गए हैं।
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में सात की जमानत हुई थी जब्त
यह सीट वर्ष 1967 में अस्तित्व में आई। भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम दास को 64 हजार 848 (43.4 प्रतिशत) मत मिले। इनेलो के प्रत्याशी दिलबाग सिंह 63 हजार 393 (42.4 प्रतिशत), कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान नौ 784 (6.5 प्रतिशत) बसपा प्रत्याशी योगेश कुमार सात 731 (5.2 प्रतिशत), जेजेपी के प्रत्याशी शलेश त्यागी 2,039 (1.4 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद्र सिंह खालसा 615 (0.4 प्रतिशत) निर्दलीय प्रत्याशी शम्मी कपूर 430, आजाद प्रत्याशी मंदीप कौर 298, आजाद प्रत्याशी निर्दलीय रोहित रोजर 231 और सतीश त्यागी 216 मत मिले थे।यह भी पढ़ें: 'बाढ़ में लोग मर रहे थे, उधर CM के साहिबजादे की चल रही थी पार्टी', जब भजन लाल के इस्तीफे तक पहुंच गई थी बात
जगाधरी में भी 7 उम्मीदवारों की जब्त हो गई थी जमानत
जगाधरी विधानसभा सीट पर आजादी के बाद पहला चुनाव हुआ था। वर्ष 2019 में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर 66 हजार 376 (39.1प्रतिशत) मत लेकर चुनाव जीते थे। कांग्रेस प्रत्याशी अकरम खान को 50 हजार 003 मत (29.5 प्रतिशत), बसपा प्रत्याशी आदर्श पाल सिंह को 47 हजार 988 (28.3 प्रतिशत), जननायक पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह को 2,342, इनेलो प्रत्याशी बलजीत शर्मा को 861, योगेश सेठी को 641, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार को 460, जगदीप सिंह को 370, जिंदा बाद क्रांति पार्टी रणजीत सिंह को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी प्रवीन को केवल 270 मत मिले थे।यह भी पढ़ें: Haryana Election: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, दिग्विजय चौटाला को भेजा नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा है मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।