Haryana News: यमुनानगर में पेड़ पर मिला गुब्बारों से लिपटा कपड़ा, लिखा था- हैप्पी बर्थडे इमरान खान
पेड़ों पर कपड़ा लटक रहा था। जिसमें गुब्बारे भी लगे हुए थे। ग्रामीणों की मदद से नीचे यह कपड़ा नीचे उतारा गया। नीचे उतार का जांच करने पर पाया गया कि गुब्बारों के साथ हरे व लाल रंग का एक कपड़ा मिला है। जिस पर चांद की तस्वीर बनी हुई है। झंडे पर उर्दू में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में लिखा गया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 08 Oct 2023 04:58 AM (IST)
संवाद सहयोगी, बिलासपुर (यमुनानगर)। गांव बसातियांवाला में खेतों में लगे पापुलर के पेड़ पर हरे व लाल गुब्बारों के साथ लिपटा एक कपड़ा मिला है। इस पर उर्दू में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में हैप्पी बर्थ डे इमरान खान तुम जियो हजारों साल लिखा है।
पहले लोगों ने इसे पाकिस्तान का झंडा समझा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गुब्बारे व कपड़े को कब्जे में लिया है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। गांव बसातियांवाला के किसान रामेश्वर व सुखबीर के खेतों के समीप सलेमपुर खादर के किसानों की जमीन लगती है। गांव सलेमपुर के सरपंच ने छछरौली पुलिस को सूचना दी कि पास के खेतों में पापुलर के पेडों पर गुब्बारों के साथ एक झंडे पर उर्दू में कुछ लिखा है।
यह भी पढ़ेंः Israel War: हमास के हमले के बाद इजरायल ने छेड़ा युद्ध, जवाबी हमले में 200 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत
यह एरिया बिलासपुर थाना के अधीन आता है। जिससे बिलासपुर थाना की पुलिस पहुंची। यहां पर रामेश्वर के खेतों में खड़े पापुलर के पेड़ों पर कपड़ा लटक रहा था। जिसमें गुब्बारे भी लगे हुए थे। ग्रामीणों की मदद से नीचे यह कपड़ा नीचे उतारा गया। नीचे उतार का जांच करने पर पाया गया कि गुब्बारों के साथ हरे व लाल रंग का एक कपड़ा मिला है। जिस पर चांद की तस्वीर बनी हुई है।
झंडे पर उर्दू में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में लिखा गया है। थाना प्रभारी ज्ञान चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से कपड़ा बरामद कर कब्जे में ले लिया है। अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की सूचना उच्च पदस्थ अधिकारियों को दे दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।