Move to Jagran APP

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने लिया Cyclothon Rally की तैयारियों का जायजा, सीएम मनोहर लाल दिखाएंगे हरी झंडी

हरियाणा में साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों शोरो से चल रहीं। इसको लेकर शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर जिमखाना क्लब में बैठक की और प्रशासन के अधिकारियों और बीजेपी के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। वहीं 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पांजुपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का द्वारा भूमि पूजन भी करेंगे।

By Sanjeev kumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 22 Sep 2023 01:54 PM (IST)
Hero Image
शिक्षा मंत्री ने लिया साइक्लोथॉन यात्रा की तैयारियों का जायजा
यमुनानगर, जागरण संवाददाता। साइक्लोथॉन यात्रा (Cyclothon Rally) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल (School Education Minister Kanwar Pal) ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर जिमखाना क्लब में बैठक की। उन्होंने साइक्लोथॉन यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों व भाजपा के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री (Drug Free Haryana) बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करनाल से मेगा साइक्लोथॉन यात्रा अभियान शुरू की गई है जो 25 सितंबर तक चलेगी। साइकिल यात्रा निकालकर युवाओं को नशा नहीं करने के बारे में जागरूक किया जाएगा। साइकिल यात्रा जिला में 24 सितंबर को पहुंचेगी जिसका स्वागत जिला परिषद के चेयरमेन रमेश ठसका व पूर्व विधायक बलवंत सिंह द्वारा किया जाएगा।

अधिकारियों ने निरीक्षण किया

25 सितंबर को सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना करेंगे। यात्रा अग्रसेन चौक जगाधरी से शुरू होकर गढ़ी बीरबल पहुंचेगी। बैठक के उपरांत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। नशा मुक्ति पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को साइक्लोथॉन यात्रा पहाड़ीपुर नाके पर पहुंचेगी। उसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस साढौरा, दोसडक़ा चौक साढोरा, शिव चौक बिलासपुर, जगाधरी जेल से होते हुए अग्रसैन चौक जगाधरी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:- अनाज मंडी बनी लोगों के लिए आफत, CM खट्टर ने पूछा क्या करें; तो भीड़ से आया दमदार जवाब

मुख्यमंत्री करेंगे भूमि पूजन

सरकार के निर्देशानुसार साइक्लोथॉन यात्रा जगाधरी पहुंचने के उपरांत महाराजा अग्रसेन कॉलेज के सभागार में 24 सितंबर की शाम को यमुनानगर में प्रवास के दौरान सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही लोगों से नशा नहीं करने का आह्वान किया जाएगा। पांजुपुर में बनने वाले मेडिकल कालेज का 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एडीसी आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम जसपाल सिंह गिल, एसडीएम अमित गुलिया, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नवीन खत्री उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- ACB की बड़ी कार्रवाई... राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत पर शिकंजा, लाखों का किया था घोटाला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।