Move to Jagran APP

12वीं की साइकोलाजी की परीक्षा में बोर्ड ने पूछे सिलेबस से हटकर सवाल, उलझे विद्यार्थी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। 12 अप्रैल को हुई साइकोलाजी की परीक्षा में कुछ सवाल आउट आफ सिलेबस दे दिए। जिनका जवाब विद्यार्थी नहीं दे पाए।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 01:52 AM (IST)
Hero Image
12वीं की साइकोलाजी की परीक्षा में बोर्ड ने पूछे सिलेबस से हटकर सवाल, उलझे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। 12 अप्रैल को हुई साइकोलाजी की परीक्षा में कुछ सवाल आउट आफ सिलेबस दे दिए। जिनका जवाब विद्यार्थी नहीं दे पाए। पीजीटी(पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) साइकोलाजी की ओर से बोर्ड सचिव को पत्र भेज कर विद्यार्थियों को 11 नंबर ग्रेस अंक दिए जाने की मांग की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। ऐसा हो सकता है कि पीजीटी ने सीधे बोर्ड सेक्रेटरी को लेटर भेज दिया हो। बोर्ड सचिव को भेजे पत्र में पीजीटी साइकोलाजी ने बताया है कि कोविड के कारण विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया था। भिवानी बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों को राहत देते हुए 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर हटा दिया गया था। बाकी बचे सिलेबस से विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश जारी दिए थे। इसके अनुसार ही शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई। 12 अप्रैल को साइकोलाजी की परीक्षा के दौरान काफी सवाल उस सिलेबस से लिए गए। जो सिलेबस बोर्ड की ओर से हटा दिया गया था। हटाए गए सिलेबस की तैयारी विद्यार्थियों को नहीं कराई गई। जिससे परीक्षा के दिन विद्यार्थी इन सवालों के जवाब नहीं दे सके। विद्यार्थियों ने इस पर आपत्ति जताई। इसका असर विद्यार्थियों के प्राप्त अंक की प्रतिशत पर पड़ेगा। विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए बोर्ड को 11 नंबर के ग्रेस अंक देने चाहिए। इससे विद्यार्थियों के प्राप्त अंक से प्रतिशत सही रहेंगे। उनको कालेज में दाखिला लेने में परेशानी नहीं होगी। सवाल संख्या वाइज जो समझ नहीं पाए विद्यार्थी :

सब्जेक्टिव टाइप में सवाल नंबर 4, 8 एक और 5, 4, 8 सवाल हैं, जो आउट आफ सिलेबस बताए गए हैं। इसी तरह आब्जेक्टिव टाइप में सवाल नंबर 10,11, 12, 28, 29 और 30 को लिया गया है। इसके साथ ही 15, 16, 17, 23, 24, 25 आउट आफ सिलेबस सवाल हैं। 1, 2, 20, 26, 27, 28 सवाल भी सिलेबस से बाहर के लिए हैं। 5, 6, 7, 21, 22 और 23 सवाल के जवाब विद्यार्थी देने में उलझे रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।