Haryana: ईडी केस में INLD के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने बढ़ाई सात दिनों की और रिमांड
इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके करीबी कुलविंदर सिंह को ईडी ने मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया। जहां पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों की रिमांड को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। मामले की सुनवाई स्पेशल न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह की अदालत में चल रही है।पिछले सप्ताह अभय चौटाला के समधी दिलबाग सिंह के यहां सौ घंटे से अधिक छापेमारी चली थी।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपितों का एक हफ्ते का रिमांड को और बढ़ा दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।
कोर्ट ने बढ़ाई सात दिनों की रिमांड
मामले की सुनवाई स्पेशल न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह की अदालत में चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने यमुनानगर में पिछले सप्ताह सौ घंटे से अधिक चली छापामारी के बाद अभय चौटाला के समधी व इनेलो से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके करीबी कारोबारी कुलविंदर राणा को गिरफ्तार किया था। ईडी की तरफ से नौ जनवरी को अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को सात दिन का और रिमांड दे दिया है।
ये भी पढ़ें: Haryana: दूसरे राज्य के श्रमिक भी उठा सकेंगे स्वास्थ्य-शिक्षा सहित सामाजिक योजनाओं का लाभ, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
छापेमारी में मिला करोड़ों रुपये का कैश और हथियार
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में INLD के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) और उसके सहयोगी के घर पर करोड़ों रुपयों का खजाना भी मिला है। ईडी ने पांच करोड़ रुपये कैश (5 Crore Cash), चार विदेशी निर्मित हथियार, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 4-5 किलोग्राम सोना बरामद किया है। आईएनएलडी विधायक दिलबाग सिंह का अभय चौटाला से खास संबंध है।
ये भी पढ़ें: Haryana: किसानों के उत्पादों के निर्यात में मदद करेगी हरियाणा सरकार, आय बढ़ाने के मामले पर भी चर्चा करेंगे सीएम मनोहर लाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।