Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कपालमोचन मेला के नजदीक शराब के ठेकों पर पर्ची भेजकर मंगाए गए क्वार्टर

तीर्थराज कपालमोचन में जमकर शराब चली। इसका पता जब लगा दैनिक जागरण के हाथ एक पर्ची लगी, जिस पर लिखा गया है पांच क्वार्टर दे। इसकी खासियत है कि इस पर अंकित साइन को पहचान ही नहीं सकता।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 24 Nov 2018 01:49 AM (IST)
Hero Image
कपालमोचन मेला के नजदीक शराब के ठेकों पर पर्ची भेजकर मंगाए गए क्वार्टर

यमुनानगर : तीर्थराज कपालमोचन में जमकर शराब चली। इसका पता जब लगा दैनिक जागरण के हाथ एक पर्ची लगी, जिस पर लिखा गया है पांच क्वार्टर दे। इसकी खासियत है कि इस पर अंकित साइन को पहचान ही नहीं सकता। किस अधिकारी ने साइन किए हैं। इस पर लिखा गया पांच क्वार्टर दें। ध्यान रहे कि इस बार ठेके खुले थे, जबकि हर बार प्रशासन की ओर से तीन दिन के लिए बंद कर दिए जाते थे जिससे मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस बार मेला स्थल में कई जगह बोतल दिखाई दी। विभिन्न स्थानों पर लोग आपस में उलझते दिखाई दिए। प्रशासनिक खड़े एकदम सामने ही दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। जिस पर दूसरे लोगों न समझा कर शांत किया। जबकि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वहां से निकल लिए। श्रद्धालु राजकुमार, सूरत ¨सह, गुणजीत का कहना है कि मेले के दौरान ठेके बंद रहने चाहिए। जिससे नशा कम किया जा सके। हर बार ठेके बंद रहते थे, इस बार खुले दिखाई दिए। बहुत से लोग यहां से खरीद कर भी ले गए, क्योंकि रेट में अंतर है। पंजाब और यहां के। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे मेला परिसर में शांति बने रहे।