Haryana News: महज 16 साल की उम्र में किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, पति पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज
यमुनानगर (Yamunanagar) के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि किशोरी की एक साल पहले ही शादी हुई है। लेकिन नाबालिग होने की दशा में बच्चे को जन्म देने के मामले में नागरिक अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर ने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने पति के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
By Avneesh kumar Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 03:56 PM (IST)
यमुनानगर, जागरण संवाददाता: गांधीनगर थाना क्षेत्र की कालोनी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है। उसने अपने प्रेमी आनंद से शादी कर ली। दोनों यहां किराये के मकान में रहते हैं। आधार कार्ड में आयु कम होने पर नागरिक अस्पताल जगाधरी से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने किशोरी के बयान लिए। हालांकि, मेडिकल आफिसर डॉ. गीतांजलि की शिकायत पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है।
किशोरी ने पुलिस कार्रवाई से किया इंकार
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से बिहार के भागलपुर निवासी किशोरी का वहीं के आनंद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के स्वजन ने आपस में बातचीत की और उनकी शादी के लिए राजी हो गए। लगभग एक वर्ष पहले दोनों ने शादी कर ली थी। इस बीच वह गर्भवती हो गई। अब छह महीने से यहां गांधीनगर थाना क्षेत्र की कालोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। 22 सितंबर को उसे प्रसव पीड़ा होने पर जगाधरी के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।
ये भी पढ़ें: Haryana: 25 सितंबर से शुरू होगी प्रदेश में धान खरीद, DCM चौटाला बोले- 48 घंटों के भीतर करें किसानों की पेमेंट
मेडिकल ऑफिसर की शिकायत पर पति पर केस दर्ज
हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा व बच्चा दोनों ठीक हैं लेकिन जच्चा की आयु आधार कार्ड में 16 वर्ष है। इस हिसाब से यह किशोरी अभी शादी योग्य नहीं हुई थी। इस आधार पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. गीतांजलि की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, किशोरी ने किसी भी पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Rohtak News: भैंस के चक्कर में युवक को लगी 97 हजार रुपये की चपत, सोशल मीडिया पर कुछ यूं हुआ ठगी का शिकार