Yamunanagar News: रेलवे लाइन पार करते समय मोबाइल पर कर रहा था बात, तभी हुआ कुछ ऐसा चली गई जान; परिजन ने की ये अपील
गांधीनगर फाटक (Yamunanagar Crime news) के पास रेलवे लाइन पार करते समय जोगिंद्रनगर कालोनी का रहने वाला एक 18 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन के घटना के बाद कहा है कि उनके बेटे के पास किसी का फोन कॉल आया था। सीडीआर की जांच होनी चाहिए कि वो कॉल किसका था।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। गांधीनगर फाटक के पास रेलवे लाइन पार करते जोगिंद्रनगर कालोनी निवासी 18 वर्षीय वेद सेठी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि वेद के पास किसी का कॉल आया था। वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हो गई। जिस नंबर से कॉल आया था। उसकी सीडीआर की जांच की जानी चाहिए। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
ड्राइवर ने हार्न बजाए और लोगों ने भी शोर मचाया, फिर भी नहीं बची जान
जांच अधिकारी एएसआई बलजीत सिंह का कहना है कि ट्रेन के ड्राइवर व आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि वेद मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आया। ड्राइवर ने हार्न बजाए और लोगों ने भी शोर मचाया लेकिन उसने किसी पर ध्यान नहीं दिया। रेलवे लाइन पार करते हुए ही वह चपेट में आया है। मोबाइल की भी सीडीआर ली जाएगी।
वेद सेठी ओपन बोर्ड से 12 वीं कर रहा था। वह रोजाना शाम को चार से छह बजे तक ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था। शनिवार की शाम को वह ट्यूशन से घर आ गया था। थोड़ी देर बाद उसके पास किसी का कॉल आया और वह बात करते हुए घर से बाहर तेजी से निकला। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें: Panipat Crime News: तीन माह पहले स्टडी वीजा पर गई थी सिंगापुर, अब पुलिस ने इस आरोप में पकड़ा
युवती ने भी मारे थे थप्पड़
मृतक के स्वजन का कहना है कि उसके साथ कोचिंग में एक युवती भी पढ़ती थी। दोनों के बीच कुछ बात हुई थी। जिस पर युवती ने उसे कुछ दिन पहले थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने शक जताया है कि युवती को लेकर ही किसी ने उसे कॉल किया था। जिसके बाद वह तेजी से घर से निकला था।यह भी पढ़ें: Rohtak: सचिन मुंजाल मर्डर का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने, बेटे को बचाने दौड़ पड़ी मां, पत्नी ने मासूमों को संभाला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।