यमुनानगर में जमीन विवाद में दो भाईयों को जमकर पीटा, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
यमुनानगर में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में गांव भिलपुरा में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के साथ मारपीट की गई। दूसरे मामले में एक महिला ने राकेश और राहुल पर सचिवालय तक पीछा करने और गलत काम में सहयोग के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव भिलपुरा निवासी विजय कुमार व उसके भाई के साथ गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। जिसमें दोनों घायल हो गए।
प्रतापनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि गांव के ही वीरू, आकाश, वंश, हिमांशु, आर्यन, जयचंद्र, मैनपाल, नीटू, जितेंद्र व संजीव ने उनके साथ मारपीट की।
आरोपितों के साथ उनका जमीन का विवाद है। इस रंजिश में मारपीट की गई। बीच बचाव में आए भाई को भी पीटा। रविवार को मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया।
महिला का पीछा करने के आरोपितों पर केस
वहीं, एक दूसरे मामले की बात करें तो सदर जगाधरी थाना क्षेत्र के गांव निवासी 29 वर्षीय महिला ने राकेश व राहुल नाम के व्यक्तियों पर पीछा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह वीरवार को सचिवालय में किसी काम से गई थी।
इसी दौरान आरोपित राकेश व राहुल पीछा करते हुए वहां पर पहुंच गए। आरोपितों ने गलत काम में सहयोग देने का दबाव बनाया। आरोपित काफी समय से पीछा कर रहे हैं। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।