Yamunanagar News: नेशनल हाईवे से गायब दिखीं सफेद पट्टियां, खामियों के कारण बढ़ रही दुर्घटनाएं
यमुनानगर के नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वहीं जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे से सफेद पट्टियां भी गायब हैं जिससे रात के समय दुर्घटना बने रहने का खतरा बना हुआ है। परिवहन विभाग की ओर से भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को कहा जा चुका है। एनएचएआई को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटना बढ़ रही हैं। कुछ जगहों पर सड़क सुरक्षा में खामी दुर्घटना का कारण बन रही है। हालात यह है कि मामूली खामियां भी दूर नहीं की जा रही है। जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे से सफेद पट्टियां गायब हैं, जिससे सबसे अधिक रात के समय दुर्घटना का खतरा रहता है।
वहीं, बाईं लेन के नियम का भी उल्लंघन होता है। इन खामियों से संबंधित मुद्दा सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में भी उठ चुका है, लेकिन इन खामियों को दूर नहीं किया जा रहा है।
घने कोहरे का सीजन लगभग खत्म हो चुका है। अब मौसम साफ हो गया है। घने कोहरे में भी सड़कों की खामियां दूर नहीं की गई। अब मौसम साफ हो गया है। इसके बावजूद हालात जस के तस है। पंचकूला से कलानौर नेशनल हाईवे पर जिले के अंदर सफेद पट्टियां गायब है। इस बारे में परिवहन विभाग की ओर से भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को कहा जा चुका है। वहीं पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर भी ऐसे ही हालात हैं। इस हाईवे से भी पट्टियां गायब हैं।
ये भी पढ़ें: Haryana News: शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सावधान, इस साल कटेंगे चार गुना चालान
जरूरी हैं सफेद पट्टियां
हाईवे पर सफेद पट्टी की एज लाइन व सेंटर लाइन होती है। एज लाइन में लंबी सफेद पट्टी होती है। जबकि सेंटर लाइन में बीच-बीच में पट्टियां बनाई जाती है। एज लाइन में सफेद पट्टी होने से रात के समय वाहन चालक को सड़क का किनारा दिख जाता है। जिससे उसके नीचे उतरने की संभावना कम रहती है और दुर्घटना का खतरा भी नहीं रहता। इसी तरह से सेंटर लाइन भारी व हल्के वाहनों के चलने के लिए बनाई जाती है। जिससे यह पता रहे कि भारी वाहन को किस तरफ चलाना है और हल्के वाहन को किस तरफ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।