Move to Jagran APP

किसके सिर होगा साढौरा की चौधर का ताज, फैसला आज

साढौरा की सरकार पर जनता का फैसला बुधवार को ईवीएम से बाहर आ जाएगा। एक ओर जहां प्रत्याशियों को बेसब्री से इंतजार है वहीं मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उम्मीद है 11 बजे से पहले चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 01:08 AM (IST)
Hero Image
किसके सिर होगा साढौरा की चौधर का ताज, फैसला आज

संवाद सहयोगी, साढौरा : साढौरा की सरकार पर जनता का फैसला बुधवार को ईवीएम से बाहर आ जाएगा। एक ओर जहां प्रत्याशियों को बेसब्री से इंतजार है, वहीं मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उम्मीद है 11 बजे से पहले चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। आठ बजे शुरू होगी मतगणना :

नगरपालिका की चेयरपर्सन व 13 पार्षदों के चुनाव के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल में बनाए गए केंद्र में सुबह आठ बजे ईवीएम के माध्यम से मतगणना का काम शुरू होगा। मतगणना को सुचारु रूप से करने के लिए मंगलवार को मतगणना अधिकारियों की रिहर्सल हुई। रिटर्निंग अधिकारी व बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना के लिए छह टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक राउंड में हर टेबल पर वार्ड के पार्षद व चेयरपर्सन के मतों की गणना की जाएगी। पहले राउंड में 1 , 2 व 3 वार्ड की गिनती होगी। दूसरे राउंड में 4, 5 व छह वार्डों के मतों की गणना होगी। इसकी तरह से अन्य वार्डों के मतों की गिनती होगी। अंतिम राउंड में वार्ड 13 के मतों की गणना की जाएगी। इसके बाद अधिकारिक तौर पर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उम्मीद है कि लगभग 11 बजे तक सभी प्रत्याशियों के परिणाम घोषित हो जाएंगे। एजेंटों का सुबह 7.30 बजे तक पहुंचना जरूरी :

रिटर्निंग अधिकारी व बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि प्रत्याशी व उनके अधिकृत मतगणना एजेंटों को सुबह 7.30 बजे तक मतगणना केंद्र में पहुंचना होगा। किसी को भी मतगणना केंद्र के अंदर केवल पहचान पत्र के अलावा मोबाइल, घड़ी, पैन, बैल्ट, पर्स व चाबी लेकर प्रवेश की पाबंदी रहेगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार भारत भूषण ने बताया कि मतगणना केंद्र के बाहर परिणामों को अपडेट करवाने के लिए बड़ी एलईडी लगाने की भी योजना है। सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम :

एसएचओ दिनेश ने बताया कि बुधवार को मतगणना के दौरान आम जनता को मतगणना केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर रखा जाएगा। इसके लिए बैरिकेडिग करके वाहनों की आवाजाही पर भी नियंत्रण किया जाएगा। भारी वाहनों का सुबह से ही रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर पुलिस बल की तैनाती के अलावा सड़कों व बाजार में गश्त की जाएगी। बाइक राइडर व घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।