Move to Jagran APP

Yamunanagar: कोरोना की आहट से केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंच रहे लोग, विभाग के पास वैक्सीन खत्म

कोरोना की आहट सुनकर टीकाकरण कराने केंद्रों में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन विभाग के पास वैक्‍सीन खत्‍म हो गई हैं। कोर्बोवैक्स की वैक्सीन न मिलने पर युवाओं का टीकाकरण रुका हुआ है। उन्‍हें केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 17 Jan 2023 09:30 AM (IST)
Hero Image
कोरोना की आहट से केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंच रहे लोग, विभाग के पास वैक्सीन खत्म
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : विदेशों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही अब लोग एक बार फिर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं, लेकिन टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। जिले में कोवीशील्ड व कोर्बोवैक्स की सप्लाई बंद है। जिस वजह से लोग केंद्रों पर चक्कर काटकर वापस लौट रहे हैं। सबसे अधिक मांग कोविशील्ड की हो रही है, क्योंकि अधिकतर लोगों को यही वैक्सीन लगी है। कोर्बोवैक्स की वैक्सीन न मिलने की वजह से किशोरों का टीकाकरण रुका हुआ है। फिलहाल जिले में केवल सिविल अस्पताल में ही टीकाकरण का केंद्र चल रहा है।

Yamunanagar: सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी से करें ब्लूटूथ का इस्तेमाल, साइबर ठगी का हो सकते हैं शिकार

स्वास्थ्य विभाग के पास केवल कोवैक्सीन ही उपलब्ध है। इसकी भी कुछ ही डोज बची हुई हैं। कोविशील्ड व कोर्बोवैक्स की सप्लाई काफी पहले से बंद है। अब कोरोना की आहट के साथ ही एक बार फिर लोग केंद्र पर टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। अधिकतर लोग बूस्टर डोज के लिए आ रहे हैं। इसमें भी उस वैक्सीन की ही बूस्टर डोज लगेगी। जो वैक्सीन पहले लगवाई गई है। इसलिए ही कोविशील्ड की मांग अधिक है, क्योंकि अधिकतर लोगों ने कोविशील्ड लगवाई है।

रोजाना 40 से 50 लोग आ रहे वैक्सीन के लिए

रोजाना 40 से 50 लोग कोविशील्ड वैक्सीन के लिए केंद्र पर आ रहे हैं, लेकिन यहां पर उपलब्धता न होने की वजह से उन्हें वापस भेजा जा रहा है। वहीं 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग वाले किशोरों के अभिभावक भी वैक्सीन के लिए आ रहे हैं। उन्हें कोर्बोवैक्स लगाई जानी है, लेकिन कोर्बोवैक्स की भी सप्लाई काफी पहले से बंद है।

कुछ ऐेसे बुजुर्ग हैं, जो देहात से वैक्सीन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ता है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं। जिनकी दूसरी डोज लंबित है। ऐसे में अब वह लोग वैक्सीन की डोज पूरी कराने के लिए केंद्रों पर आ रहे हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पुनीत कालडा ने बताया कि कोविशील्ड व कोर्बोवैक्स वैक्सीन की पूरे प्रदेश में सप्लाई नहीं आ रही है। इस संबंध में मुख्यालय में डिमांड भेजी गई है। जैसे ही वैक्सीन मिल जाएगी। तुरंत टीकाकरण शुरू करा दिया जाएगा। फिलहाल कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।

विदेश जाने वालों लोगों को आ रही सबसे अधिक दिक्कत

सबसे अधिक दिक्कत विदेश जाने वालों को आ रही है। विदेश यात्रा के लिए वैक्सीन की सभी डोज लगी होनी चाहिए। इसमें भी कोविशील्ड मान्य है। अब स्टाक खत्म होने के बाद परेशान लोग चक्कर काट रहे हैं। वहीं कोवैक्सीन की किल्लत नहीं है। हाल ही में पांच हजार कोवैक्सीन की डोज विभाग को मिली है। जिससे टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन कोवैक्सीन विदेश यात्रा के लिए मान्य नहीं है।

जिले में नहीं सक्रिय मरीज

जिले में फिलहाल कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है। मास्क की अनिवार्यता भी नहीं है। हालांकि विभाग बुखार, खांसी व जुकाम होने पर लोगों को सावधानी के लिए मास्क लगाने की अपील कर रहा है। अभी पिछले दिनों एक नया मरीज कोरोना का मिला है। वह भी ठीक हो चुका है। उसे कोई गंभीर लक्षण नहीं थे। जिस वजह से उसे होम आइसोलेशन में रखा गया।

Yamunanagar: सड़कों की दूर कराई जा रही खामियां, दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।