Move to Jagran APP

Yamunanagar: सड़कों की दूर कराई जा रही खामियां, दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

हरियाणा के यमुनानगर में सड़कों की खामियां दूर कराई जा रही हैं। दुर्घटनाओं पर अब विराम लगाने की कोशिश जारी है। कैल-कलानौर स्टेट हाईवे बिलासपुर रोड बिलासपुर से प्रतापनगर रोड मलिकपुर बांगर मोड़ अंबाला रोड पर सेंट्रल लाइन बनवाई गई हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 15 Jan 2023 10:08 AM (IST)
Hero Image
सड़कों की दूर कराई जा रही खामियां, दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए खामियों को दूर कराया जा रहा है। शहर के बीच से गुजर रहे कैल-कलानौर स्टेट हाईवे पर संकेतक लगवाए गए हैं। इस हाईवे पर डिवाइडर और दोनों ओर संकेतक लगाए गए हैं। रोड पर सफेद व पीली पट्टी करा दी गई है। इसके अलावा लिंक रोडों पर भी सफेद पट्टियां लगाई गई हैं। नवंबर माह में दैनिक जागरण की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया था। जिसमें सड़कों की खामियों को उजागर किया था।

Ambala: 25 से अधिक युवाओं ने उठाया स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने का बीड़ा

इसके बाद प्रशासन ने इन खामियों को ठीक कराना शुरू कर दिया है। सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में भी इन खामियों को रखा गया था। आगे होने वाली बैठक में डीसी अधिकारियों से इस संबंध में जवाब भी लेंगे। कैल-कलानौर स्टेट हाईवे पर विश्वकर्मा चौक से जगाधरी बस स्टैंड तक हालात खराब थे।

डिवाइडरों पर पीली व काली पट्टी नहीं थी। साइन बोर्ड भी नहीं लगे थे। कन्हैया साहिब चौक से जगाधरी बस स्टैंड तक डिवाइडर का कार्य अधूरा था। सेक्टर 17 से आने वाला लिंक रोड हाईवे पर चढ़ता है तो उसमें भी संकेतक नहीं थे। अब इन खामियों को दुरस्त कराया गया है।

वाहन चालकों को मोड़ दर्शाने के लिए लगाए संकेतक

बिलासपुर रोड, बिलासपुर से प्रतापनगर रोड, मलिकपुर बांगर मोड पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सेंट्रल लाइन व सफेद पट्टी लगाई गई है। जहां पर कैटआइ की जरूरत है। वह भी लगवाई गई है। सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर कार्य चल रहा है। वहां पर भी कैट आइ, सेंट्रल लाइन व संकेतक लगाने का कार्य चल रहा है।

पुलिस ने वाहनों पर लगवाई रिफ्लेक्टर टेप

कोहरे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस की ओर से वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई है। करीब आठ हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। विशेषकर नेशनल हाईवे पर बाईं लेन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में करीब 250 चालान पुलिस की ओर से ऐसे वाहनों के किए गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नवीन खत्री का कहना है कि सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। जिस भी सड़क पर जरूरत है। उसे पूरा कराया जा रहा है। काफी सड़कों पर कार्य हो चुका है। सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर कार्य चल रहा है। उसे भी जल्द पूरा करा दिया जाएगा।

अंबाला रोड पर बनाई गई सफेद पट्टियां

जगाधरी बस स्टैंड से रक्षक विहार नाका पर भी लोक निर्माण विभाग की ओर से संकेतक लगाए गए हैं। रक्षक विहार नाका पर डिवाइडर के पास न तो संकेतक लगा हुआ था और न ही पट्टियां थी। जिस वजह से यहां पर दुर्घटनाओं का खतरा रहता था। अब यहां पर पट्टियां लगा दी गई है। बिलासपुर रोड पर बिजली के पोल दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। इस रोड पर सात किमी के पोल हटा दिए गए हैं। कुछ पोल रह गए हैं। जिनका भी सर्वे कर लिया गया है। इन पोलों को भी जल्द हटाने की बात कही जा रही है।

Panipat: छह सदस्यों के शव देख बूढे मां-बाप का बैठा दिल, आस-पड़ोस के लोग भी जनाजे में पहुंचे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।