Ayushman Chirayu Yojana: 1500 बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज, सरकार चला रही ये खास योजना; ऐसे उठा सकते हैं लाभ
अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की समस्या है तो केंद्र और प्रदेश सरकार ने आपके लिए मुफ्त इलाज की योजना चला रखी है। इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले बीपीएल कार्ड धारक 1500 बीमारियों का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। वहीं राज्य सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए इसे आयुष्मान भारत चिरायु योजना (Ayushman Bharat Chirayu Scheme) बना दिया है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल रहा है। इसमें बीपीएल कार्ड धारक जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये है वो परिवार के सदस्य पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। वहीं, इस योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश सरकार ने चिरायु योजना के नाम से शुरू किया है, जिसमें तीन लाख रुपये सालाना वाले 1500 रुपये का प्रीमियम भरकर आयुष्मान भारत चिरायु योजना (Ayushman Bharat Chirayu Scheme) का लाभ ले सकते हैं।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार भी 1500 रुपये का प्रीमियम सालाना भरकर आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ ले सकता है। इसके तहत प्रति परिवार, प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
1500 बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज
डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना के नाम से शुरू किया है। चिरायु योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत आती है। गरीब परिवार के सदस्य पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इसमें 15 सौ बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है। योजना के तहत 1.80 लाख रुपये तक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही लाभ मिलता था। राज्य सरकार ने इस योजना का ज्यादा लाभ सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी लाभ देने का निर्णय लिया है। ऐसे परिवार 1500 रुपए के वार्षिक भुगतान पर पूरे परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते है।
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Today : झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, 11 जिले ज्यादा प्रभावित; आज कैसा रहेगा मौसम
जरूरी है ये डॉक्यूमेंट्स
चिरायु योजना के तहत विवाह व जन्म से किसी नए सदस्य का परिवार में आगमन होता है, तो वह भी इस योजना का लाभार्थी है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण पत्र देना होगा। लाभार्थी केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी व सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।