Best Electric Toothbrush: दांतों का रखते हैं पूरा ख्याल ये टूथब्रश, बिना हाथ घुमाएं खुद करते हैं कोना-कोना साफ़
Best Electric Toothbrush- इस लेख में हाई परफॉर्म वाले Electric Toothbrush के बारे में बताया जा रहा है जो नॉर्मल ब्रश की तुलना में दांतों की कई गुना ज्यादा अच्छे से साफ़ करते हैं। ये वाइब्रेशन प्रोड्यूस करके कोने-कोने की सफाई करते हैं और दांतों को चमकदार बनाते हैं। एक बार चार्ज करने पर ये हफ़्तों तक चलते हैं। इन्हें यूज़र्स ने भी अच्छी रेटिंग्स दी है।
By SonaliEdited By: SonaliUpdated: Mon, 26 Jun 2023 06:06 PM (IST)
Best Electric Toothbrush: यहां आपको इलेक्ट्रिक टूथब्रश की लिस्ट दी जा रही है। इनकी खासियत है कि ये नॉर्मल टूथब्रश के मुकाबले दांतों को कई गुना ज्यादा अच्छे से साफ़ करते हैं और उन्हें मोती जैसा चमका देते हैं।
इन्हें यूज़र्स ने भी काफी पसंद किया है जिससे इन्हें अच्छी रेटिंग्स मिली है। इन Electric Brush को एक बार चार्ज करने पर ये हफ़्तों तक चलते हैं। ये मुंह के हर उस हिस्से की सफाई करते हैं जहां नॉर्मल टूथब्रश नहीं पहुंच पाता है।
ये ब्रश दांतों को मजबूत भी बनाते हैं और मसूड़ों को स्वस्थ रखते हैं। Electric Brush For Teeth के इस्तेमाल से काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है और ये दांतों पूरी तरीके से सेफ हैं। ये टूथब्रश एर्गोनिक डिज़ाइन वाले हैं जो एडवांस तकनीक से लैस हैं। इनमें इन-बिल्ट टाइमर भी होता है जिससे टाइम फिक्स करके दांतों की साफ़ सफाई की जा सकती है।
(यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है और हम यह दावा नहीं करते कि इन प्रोडक्ट्स से यहां बताई हुई बीमारी का निवारण होता है। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।)
Best Electric Toothbrush लो से हाई प्राइस रेंज में आते हैं और इनका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है तो आप नीचे दी गई लिस्ट को देख सकते हैं और अपने दांतों का पूरा ख्याल रख सकते हैं इन टूथब्रश की मदद से।
1. Caresmith Spark Rechargeable Electric Toothbrush
हाई परफॉर्मेंस वाले इस टॉप रेटेड Electric Brush For Teeth 4 घंटे चार्ज करने पर 20 दिन चलता है। यह स्मार्ट ऑटो टाइमर के साथ आता है जो दो मिनट के उपयोग के बाद ऑटोमैटिक रूप से बंद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह हर 30 सेकंड में रुकता है।
Best Electric Toothbrush एक प्रभावी और संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करता है। इसमें 2 ब्रश हेड्स भी मिलते हैं। यह मुंह के हर कोने में जाकर दांतो को पूरी तरह साफ कर सकता है। Caresmith Electric Toothbrush Price: Rs 799.