'इन्होंने हर वर्ग को ठगा, जल्द गिर जाएगी सरकार', अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर बोला हमला
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग को ठगा है बिजली पानी और अब शौचालय पर भी टैक्स लगा दिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की है और यह सरकार जल्द ही अपने बोझ से गिर जाएगी।
संवाद सहयोगी, बिलासपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को केवल ठगने का ही काम किया है। बिजली व पानी पर टैक्स लगाने वाली कांग्रेस सरकार ने अब शौचालय पर भी टैक्स लगा दिया है। पूरे देश में केवल हिमाचल में ही ऐसा टैक्स लगाया गया है। यह राहुल गांधी के विकास का मॉडल है, जिसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लागू किया है।
उन्होंने बिलासपुर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि झूठी गारंटियां देकर सता में आई कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की। न ही महिलाओं को 1500 रुपये महीने के मिले और न ही दो रुपये किलो के हिसाब से गोबर की खरीद ही हुई।
जेपी नड्डा की दूरगामी सोच के कारण ही हिमाचल को चार मेडिकल कालेज तथा बिलासपुर को एम्स मिला। एम्स में प्रदेश के ही डॉक्टर और नर्सें कार्यरत हैं। प्रदेश व बिलासपुर का विकास भाजपा शासनकाल में ही हुआ है ।कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला भाजपा की ही देन है, तथा बिलासपुर में चल रहा रेल निर्माण भी केंद्र की भाजपा सरकार की सौगात है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष, 2025 तक बिलासपुर में रेल पहुंच जाएगी।