Bilaspur News: नवरात्रि मेले के दौरान Naina Devi Mandir में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी, गाइडलाइंन जारी
Naina Devi Temple बिलासपुर स्थित नैना देवी मंदिर में हर साल नवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल भी जोरों-शोरों से मेले की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि इस बार नैना देवी मंदिर में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। मंदिर प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। मंदिर में शिक्षकों की जगह अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:07 PM (IST)
बिलासपुर, पीटीआई। Navratri Mela At Naina Devi Temple बिलासपुर में नवरात्रि मेले के दौरान शिक्षकों को नैना देवी में ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने मंगलवार यह फैसला लिया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर निधि पटेल ने कहा कि शिक्षकों के स्थान पर अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी सौंपी जाएगी।
तीर्थस्थल पर मेले के प्रबंधन के लिए आमतौर पर शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया जाता है। शिक्षकों की तैनाती नहीं करने का निर्णय पिछले दो महीनों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण जिले और हिमाचल प्रदेश में अन्य जगहों पर लंबे समय तक स्कूल बंद रहने की पृष्ठभूमि में आया है।
निधि पटेल ने कहा कि उपमंडलाधिकारी, स्वारघाट को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि थाना प्रभारी को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- Work From Home के लिए शिमला से बेस्ट कुछ नहीं, वादियों में लुत्फ उठा रहे कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी