Move to Jagran APP

दो गुटों में बंटी बीडीटीएस मैनेजमैंट, भाजपा समर्थित पदाधिकारी मामले को लटकाने का कर रहे प्रयास: तिलक राज

सदर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने परिधि गृह बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में लगाए। उन्‍होंने कहा कि बीडीटीएस मैनेजमेंट दो गुटों में बंटी है। वहीं भाजपा भाजपा के स्थानीय नेताओं से लेकर राष्ट्रीय नेता आपरेटरों के हितों को दरकिनार कर राजनीति कर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
दो गुटों में बंटी बीडीटीएस मैनेजमैंट, भाजपा समर्थित पदाधिकारी मामले को लटकाने का कर रहे प्रयास: तिलक राज
संवाद सहयोगी, बिलासपुर: बीडीटीएस मैनेजमेंट दो गुटों में बंटी है। भाजपा समर्थित बीडीटीएस पदाधिकारी इस मामले को लटकाने का प्रयास कर रहे हैं तथा भाजपा के स्थानीय नेताओं से लेकर राष्ट्रीय नेता आपरेटरों के हितों को दरकिनार कर राजनीति कर रहे हैं।

यह आरोप सदर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने परिधि गृह बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपरेटरों और अदाणी समूह से लगातार बैठकें कर रहे हैं, बावजूद इसके भाजपा के नेता प्रदेश सरकार पर इस विवाद को सुलझाने में नाकामयाब रहने के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

Himachal Pradesh News: बेटे ने बेची पिता की कार, पिता ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला

भाजपा समर्थित बीडीटीएस पदाधिकारी जानबूझकर किसी समझौते के लिए तैयार नहीं होते और यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि इसके लिए उन्हें जनरल हाऊस में बात करनी पड़ेगी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिल्ली में भेंट करने वाले इन्हीं पदाधिकारियों ने कहा था कि जगत प्रकाश नड्डा ने चार दिन में विवाद को हल करने का आश्वासन दिया है लेकिन अब 60 दिन बीत जाने के बावजूद मामला जस का तस ही है।

सभी नेताओं से अपील की कि है कि वे इस मामले को लेकर राजनीति न करें तथा मामले को सुलझाने के लिए पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर प्रयास करें।

भाजपा अध्यक्ष व स्थानीय सांसद प्रयास करें तो हल हो विवाद

कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य नीलम चंदेल ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी सक्रिय राजनीति की शुरूआत बिलासपुर से ही की थी और उन्हें आपरेटरों की स्थिति से भली-भांति परिचित हैं। यहां के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस मामले में चप्पी साधे बैठे हैं।

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे शिव प्रताप शुक्ला, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

यदि दोनों नेता प्रधानमंत्री के समक्ष इस मामले को रखें और केंद्र सरकार दबाव बनाए तो अदाणी से चल रहा विवाद पल भर में हल हो जाएगा। भाजपा से अदाणी के संबंधों की जानकारी पूरे देश के लोगों को है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।