Himachal Pradesh: युवक पर तलवार से हमला, जान से मारने का प्रयास; पुलिस ने शुरू की छानबीन
हिमाचल प्रदेश में युवक पर तलवार से हमला करके जान से माने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से वह उनके चंगुल से भागा है और जान बचाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 05:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, स्वारघाट: पुलिस थाना कोट कहलूर के तहत बैहल निवासी ने मामला दर्ज करवाया है कि दो युवकों ने उस पर तेजधार तलवार से जानलेवा हमला किया है। स्थानीय लोगों की मदद से वह उनके चंगुल से भागा है और जान बचाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: पांवटा साहिब में मजदूर उपलब्ध करवाने की एवज में ईट भट्टा मालिक से हड़पे 4 लाख 30 हजार रुपये
पुलिस थाना में हरीश कुमार पुत्र शाम लाल निवासी गांव व डाकघर बैहल नयनादेवी क्षेत्र ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई मोटरसाइल पर 10 फरवरी को स्वाहण से बैहल की तरफ आ रहे थे। हरीश कुमार ने बताया कि वह रेलवे की कंपनी में मजदूरी का काम करता है और उस समय छोटे भाई के साथ शाम को वापस घर आ रहा था।
इस दौरान दो युवकों रोहित व सोनू निवासी बैहल ने उस प तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने उसके साथ गाली गलौच किया और मोटर साइकल को भी तोड़ दिया। उनके साथ वहां कुछ और लोग भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Dharamshala News: दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात 'डूका' हुआ नीलाम, जानिए कौन है कुत्ते का नया मालिक!
लड़ाई देखकर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने हमें बचाया और फिर वहां से हम भाग कर निकल गए। इस दौरान मेरे साथ मेरा सगा भाई बबलू था। पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।