पहली से आठवीं कक्षा तक के 25,941 विद्यार्थी आएंगे स्कूल
जिला बिलासपुर में पहली से आठवीं कक्षा तक के 25941 विद्यार्थी 17 फरवरी से स्कूल आएंगे।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Feb 2022 05:15 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला बिलासपुर में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बंद हुए स्कूल के ताले वीरवार से फिर खुलने जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिलासपुर जिले में पहली से जमा दो कक्षा तक 43,537 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से नौवीं से जमा दो कक्षा तक के 17,596 विद्यार्थियों के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं। इनमें करीब 80 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल में पहुंचकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं। नए आदेश के बाद पहली से आठवीं कक्षा तक के 25,941 विद्यार्थी स्कूल की दहलीज पार करेंगे।
छठी कक्षा के 3264, सातवीं के 3284 तथा आठवीं कक्षा के 3290 विद्यार्थी स्कूल आएंगे। प्राइमरी के करीब 16,103 विद्यार्थी स्कूल की दहलीज पार करेंगे। स्कूल में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी और उन्हें निश्चित दूरी पर ही बैठाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी अपनी कक्षाओं का रुख करेंगे। स्कूल न आने वाले विद्यार्थियों को भेजा जाएगा आनलाइन होमवर्क शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूल खुलने के बाद आनलाइन कक्षाएं जारी नहीं रहेंगी। हालांकि जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे, उन्हें आनलाइन होमवर्क भेजा जाएगा क्योंकि आफलाइन कक्षाओं के दौरान आनलाइन कक्षा लेना काफी मुश्किल होगा।
स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार अभिभावकों के अनुसार वे भी स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दो साल तक स्कूल न खुलने से बच्चे शिक्षा में पिछड़ गए हैं। विद्यार्थी टाक एंड चाक को भूलते जा रहे हैं। शिक्षा में लिखो, पढ़ो और बोलो की थ्योरी काफी सफल होती है लेकिन दो साल में आनलाइन शिक्षा से कई ऐसे प्रश्न हैं जो विद्यार्थियों को समझ नहीं आए हैं। इसलिए स्कूल खुलना जरूरी था। वहीं, विद्यार्थी भी स्कूल खुलने से खुश हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल में उन्हें काफी बेहतर समझ आता है।
दो वर्ष से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब स्कूल खोलने का निर्णय अच्छा है। स्कूल प्रशासन को चाहिए कि अब कोरोना नियमों का पालन करते हुए बच्चों को प्रवेश दे ताकि स्कूलों को फिर बंद करने की नौबत न आए। -राकेश सोनी, अभिभावक पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल खुलने से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। बच्चों को पहले ही पढ़ाई का नुकसान उठाना पड़ा था। अब परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। इसलिए स्कूल खोलना अच्छा निर्णय है क्योंकि अब पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूल पहुंचेंगे। -अनूप शर्मा, अभिभावक स्कूल खुलने की सूचना से काफी खुश हूं। बोर्ड की परीक्षा होने के कारण यह बहुत अच्छा निर्णय है। मुख्यमंत्री से एक ही प्रार्थना है कि अब स्कूलों को बंद न करें। आनलाइन पढ़ाई में कई बार कुछ सवाल समझ नहीं आते थे। -विभूति शर्मा, आठवीं कक्षा दो वर्ष से पढ़ाई आनलाइन हो रही थी। इस दौरान बहुत कुछ सीखा लेकिन जो पढ़ाई स्कूल में होती थी, वह आनलाइन नहीं होती है। कई बार नेटवर्क की समस्या से क्लास नहीं लग पाती थी तो कभी नेट खत्म होने के कारण वीडियो अधूरा रह जाता था। -विशाल शर्मा, छठी कक्षा बिलासपुर जिले में स्कूलों को खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूलों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। बिलासपुर जिले में 80 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे हैं। - राजकुमार, उपनिदेशक, शिक्षा विभाग बिलासपुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।